Awaaz24x7-government

नेपाल में तख्तापलटः प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा! संसद भवन पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा, पीएम आवास छोड़ चॉपर से निकले ओली

Coup in Nepal: Prime Minister resigns! Protesters occupy Parliament House, Oli leaves PM's residence in chopper

नई दिल्ली। नेपाल में लगातार बिगड़ते हालातों के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रदर्शनकारी उनके कार्यालय ‘सिंह दरबार’ में भी प्रवेश कर गए। यहां तक कि संसद को भी प्रदर्शनकारियों ने कब्जे में ले लिया है। काठमांडू में विरोध प्रदर्शन हिंसक रूप ले लिया है। प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन के भीतर प्रवेश कर दोनों सदनों में आग लगा दी। पूरा संसद भवन अब प्रदर्शनकारियों के कब्जे में है। इस बीच नेपाल से भयावह तस्वीरें सामने आई हैं। राजधानी काठमांडू समेत कई इलाकों में आगजनी, तोड़फोड़ और पथराव की घटनाएं सामने आ रही हैं। इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल के निजी आवास पर कब्जा कर तोड़फोड़ की और आग लगा दी। वहीं प्रदर्शनकारियों ने नेपाल के वित्त मंत्री बिष्णु प्रसाद पौडेल को काठमांडू में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है। नेपाल से आ रहे वीडियो में वित्त मंत्री बिष्णु प्रसाद काठमांडू की एक गली में दिख रहे हैं। यहां पर वित्त मंत्री बिष्णु प्रसाद को एक गली में प्रदर्शनकारी एक गली में घेर लेते हैं। इसके बाद प्रदर्शनकारी उन्हें दौड़ाने लगते हैं। तभी एक प्रदर्शनकारी उन्हें लात मारता है। मंत्री बिष्णु प्रसाद गिर पड़ते हैं। इसके बाद प्रदर्शनकारी उन्हें पकड़कर ले जाने लगते हैं। बता दें कि नेपाल में इस हिंसा को जेन जेड आंदोलन नाम दिया गया है। इस पूरे घटना क्रम के केंद्र में एक नाम उभर कर सामने आया है, वो हैं बालेंद्र शाह का, जिन्हें लोग बालेन शाह भी कहते हैं। बालेंद्र शाह काठमांडू के मेयर हैं। बालेन नेपाल में युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय हैं। यही वजह है कि वो किसी भी अन्य मेयर से अलग हैं और जहां ज्यादातर मेयर अपनी नगरपालिकाओं से आगे शायद ही कभी ध्यान दे पाते हैं। वही यह शख्स नेपाल के इस बड़े आंदोलन के केंद्र में आ खड़ा हुआ है।