Awaaz24x7-government

नेपाल में फिर तनावः जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना ने की फायरिंग! 2 की मौत, हिंसक प्रदर्शनों के बीच भागे हजारों कैदी

Tension again in Nepal: Army fired on prisoners escaping from jail! 2 dead, thousands of prisoners escaped amid violent protests

नई दिल्ली। नेपाल में अब भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस बीच रामेछाप में कैदियों ने जेल से भागने की कोशिश की, जिसके बाद सेना को गोली चलानी पड़ी। खबरों के मुताबिक सेना की गोली लगने से दो कैदियों की मौत हो गई है। वहीं सेना से झड़प के दौरान 10 और कैदियों को गोली लगी है। नेपाल में सेना का नियंत्रण होने के बाद गोलीबारी की ये पहली घटना है। इससे पहले काठमांडू जेल ब्रेक से भागे बांग्लादेशी नागरिक को एसएसबी ने पकड़ा। यह शख्स सोने की तस्करी के आरोप में पांच साल से नेपाल में बंद था। इधर बिहार-नेपाल सीमा के रक्सौल सीमा की सुरक्षा में लगी एसएसबी की 47 बटालियन ने एक बांग्लादेशी नागरिक महमद अबुल हसन ढाली को हिरासत में लिया। एसएसबी 47वीं बटालियन के कमांडेंट संजय पांडे ने बताया कि नेपाल में तीन दिनों से बदले स्थिति को देखते हुए सीमा पर गश्त बढ़ा दी गई है। बुधवार लगभग तीन बजे दिन में संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। जांच में महमद अबुल हसन ढली ने बताया कि यह नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित जेल में पांच साल से कैद है और नेपाल में हुए जेल ब्रेक में भाग कर यह रक्सौल पहुंचा है, जिससे आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए हरपुर थाना को सौंपा जा रहा है। बता दें कि नेपाल में ओली सरकार के खिलाफ चल रहे आंदोलन के दूसरे ओर तीसरे दिन नेपाल के विभिन्न जिलों से लगभग 15000 कैदी जेल से भाग निकले हैं।