स्वामी चैतन्यानंद के काले करतूतः नौ साल पहले एफआईआर दर्ज कराने वाली छात्रा बोली- एग्जाम में फेल करवाने की देते थे धमकी, पुलिस को मिली चैट

नई दिल्ली। दिल्ली में वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार स्वामी चैतन्यानंद को लेकर लगातार बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं। खबरों की मानें तो चैतन्यानंद पर 2016 में भी एक छात्रा से छेड़खानी का आरोप लगाया था। उस समय पीड़ित छात्रा ने चैतन्यानंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। छात्रा ने बताया कि चैतन्यानंद ने उसे परेशान करना शुरू किया। एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए पीड़ित छात्रा ने कहा कि देखिए जो मेरी शिकायत है वो मैं पहले ही जमा कर चुकी हूं, लेकिन मुझे वहां के जो चैयरमैन बताए जाते हैं। पार्थ सारथी नाम था उस वक्त, अब उनके कई नाम निकल कर सामने आ रहे हैं। तो उन्होंने मुझे शुरुआत से ही परेशान करना शुरू कर दिया था। परेशान करने के लिए ये लोग शुरुआत से ही ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स जमा करा लेते हैं। इसकी वजह से ये लोगों को ब्लैकमैल करते हैं कि हम आपके डॉक्यूमेंट्स नहीं देंगे और आपको एग्जाम में फेल करवा देंगे और कॉलेज से निकलवा देंगे। इस तरीके से ये लोग आपके ऊपर प्रेशर बनाते हैं।
वहीं चैतन्यानंद सरस्वती से मंगलवार को उसकी दो महिला सहयोगियों के साथ बैठाकर पूछताछ की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि चैतन्यानंद की इन महिला सहयोगियों ने कथित तौर पर पीड़ितों को धमकाया था और उन पर चैतन्यानंद की ओर से भेजे गए अश्लील मैसेज डिलीट करने का दबाव बनाया था। वहीं पुलिस को सरस्वती के फोन में कई महिलाओं के साथ चैट मिली हैं, जिसमें झूठे वादों से उन्हें लुभाने की कोशिश की गई थी। अधिकारी ने बताया कि उसके फोन में एयरहोस्टेस के साथ उसकी कई तस्वीरें और महिलाओं की डीपी के स्क्रीनशॉट भी थे। निजी संस्थान के अध्यक्ष पद पर रहते हुए इस स्वयंभू बाबा ने कथित तौर पर अपने आपराधिक कारनामे जारी रखे। अधिकारी ने कहा कि सरस्वती जांच में सहयोग नहीं कर रहा है और जांच अधिकारियों को गुमराह कर रहा है। उन्होंने कहा कि उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है और वह गोलमोल जवाब दे रहा है।