सनसनीखेजः पंतनगर एयरपोर्ट में तैनात कर्मचारी ने किया सुसाइड! महिलाओं की तरह मेकअप कर फंदे पर झूला, पुलिस भी हैरान

Sensational: Employee posted at Pantnagar Airport commits suicide! Swinged after wearing make-up like a woman, police also surprised

रुद्रपुर। पंतनगर एयरपोर्ट में तैनात कर्मचारी द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली गई। जिससे पंतनगर एयरपोर्ट की आवासीय परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना पर पंतनगर थाना पुलिस सहित तमाम पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है एटीसी पंतनगर एयरपोर्ट में कार्यरत मैनेजर आशीष चौसाली पुत्र खीमानंद चौसाली निवासी ग्राम कांड, पिथौरागढ़ के रहने वाले थे और पंतनगर एयरपोर्ट की आवासीय कॉलोनी में रहते थे। उनके द्वारा अपने सरकारी आवास पर पंखे से लटक कर फांसी लगा ली गई। सूचना पर पहुंचकर पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना में खास बात यह है कि आशीष चौसाली द्वारा जब सुसाइड किया गया तो उसने महिला का भेष रखकर फांसी लगाई। सुसाइड के दौरान उसने महिला के कपड़े सहित मेकअप किया हुआ था और उसके बाद मौत को गले लगा लिया। अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। रुद्रपुर के एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के फोन को भी कब्जे में लेकर जांच की जा रही है जांच के बाद आगे कर भी की जाएगी।