Awaaz24x7-government

कर्नाटक की गुफा में दो बच्चों के साथ मिली रूसी महिला! सालों पहले खत्म हो गया था वीज़ा, पूछताछ में बताई हैरान करने वालीं बातें

Russian woman found with two children in a cave in Karnataka! Visa had expired years ago, she told shocking things during interrogation

नई दिल्ली। कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां कुमता तालुक में रामतीर्थ पहाड़ियों की एक दुर्गम गुफा से 40 वर्षीय रूसी महिला नीना कुटीना उर्फ मोही और उसके दो छोटे बच्चों को बचाया गया। पूछताछ में पता चला कि उसका वीजा खत्म हो गया था और वो गोवा से कर्नाटक आई थी। खबरों के मुताबिक पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि 9 जुलाई को गोकर्ण के रामतीर्थ पहाड़ी के जंगलों में स्थित एक खतरनाक गुफा से एक रूसी मूल की महिला और उसकी दो छोटी बेटियों को बचाया गया। पुलिस ने पाया कि वे वहां खतरनाक परिस्थितियों में रह रही थीं।

अधिकारियों ने बाद में पुष्टि की कि 40 वर्षीय नीना कुटीना नामक महिला अपने वीजा की अवधि से आठ साल से अधिक समय तक भारत में है। गोकर्ण पुलिस के अनुसार 9 जुलाई को शाम लगभग 5 बजे पर्यटकों की सुरक्षा की जांच के लिए रामतीर्थ पहाड़ी पर गश्त करते समय गोकर्ण पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक और कर्मचारी एकत्रित हुए और पहाड़ी पर वन क्षेत्र में स्थित गुफा की जांच की। गुफा की जांच की गई और पाया गया कि रूसी मूल की एक विदेशी महिला नीना कुटीना अपनी दो छोटी बेटियों कुमारी प्रेमा और कुमारी अमा के साथ वहां रह रही थी। पुलिस ने बताया कि गुफा भूस्खलन क्षेत्र में स्थित थी और विषैले वन्यजीवों से घिरी हुई थी, जिससे परिवार को गंभीर खतरा था। खतरों के बारे में बताने के बाद महिला वहां से जाने के लिए तैयार हो गई। इस इलाके में पिछले साल कई बार भूस्खलन हुआ था।

पूछताछ करने पर विदेशी महिला ने बताया कि वह अपने बच्चों के साथ गोवा से आई है, क्योंकि वह ईश्वर की आराधना और ध्यान के लिए जंगल में रहना चाहती थी। शुरुआत में अपनी पहचान बताने से हिचकिचाते हुए कुटीना ने बाद में पुलिस, महिला एवं बाल कल्याण विभाग और स्वामीजी को बताया कि उनके पासपोर्ट और वीजा खो गए हैं। फिर गुफा और आसपास के जंगल की तलाशी के दौरान पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों ने दस्तावेज बरामद किए, जिनसे पता चला कि उसका वीज़ा 17 अप्रैल 2017 को समाप्त हो गया था।