Awaaz24x7-government

बड़ी खबरः शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी! 60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, बिजनेसमैन कोठारी ने किया केस

Big news: Lookout notice issued against Shilpa Shetty and Raj Kundra! Accused of fraud of Rs 60 crores, businessman Kothari filed a case

नई दिल्ली। फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ मुंबई पुलिस ने 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। खबरों के मुताबिक शिल्पा शेट्टी और राज पर बिजनेसमैन दीपक कोठारी को लगभग 60 करोड़ रुपये का चूना लगाने का आरोप है।  एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने बताया कि दोनों ही अक्सर विदेश यात्रा करते हैं, जिसकी वजह से ये कदम उठाया गया है। लुकआउट सर्कुलर का मकसद बिना किसी रुकावट जांच को पूरा करना है। मामला राज और शिल्पा की अब बंद हो चुकी कंपनी बेस्ट डील टीवी प्रा. लि. से जुड़ा है। बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने आरोप लगाया है कि साल 2015 से 2023 के बीच शिल्पा और राज ने बिज़नेस विस्तार के नाम पर उनसे 60 करोड़ रुपये लिए थे, लेकिन इन पैसों का इस्तेमाल उन्होंने पर्सनल यूज के लिए किया। आरोप के मुताबिक यह रकम लोन के तौर पर ली गई थी, लेकिन बाद में इसे टैक्स बचाने के लिए इन्वेस्टमेंट दिखा दिया गया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि पहले उन्हें भरोसा दिलाया गया था कि तय समय में यह रकम 12 प्रतिशत वार्षिक ब्याज के साथ लौटा दी जाएगी। अप्रैल 2016 में शिल्पा शेट्टी ने लिखित रूप में पर्सनल गारंटी भी दी थी, लेकिन कुछ ही महीनों में उन्होंने कंपनी से डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया। बाद में कोठारी को पता चला कि कंपनी के खिलाफ पहले से ही 1.28 करोड़ रुपये की इनसॉल्वेंसी का केस चल रहा है, जिसकी जानकारी उन्हें नहीं दी गई थी। हालांकि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने इन आरोपों को बेबुनियाद और दंपति की छवि खराब करने की कोशिश बताया है। आर्थिक अपराध शाखा अब शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के ट्रैवल लॉग्स की जांच कर रही है। कंपनी के ऑडिटर को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है।