Awaaz24x7-government

बड़ी खबरः आज देश को मिलेगा नया उपराष्ट्रपति! मतदान जारी, शाम को आयेगा रिजल्ट

Big news: The country will get a new Vice President today! Voting continues, results will come in the evening

नई दिल्ली। भारत में आज मंगलवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान किया जा रहा है। इस चुनाव में सत्ताधारी दल एनडीए की तरफ से सीपी राधाकृष्णन और विपक्ष गठबंधन इंडिया की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला है। इस कड़ी में तमाम दलों के सांसदों और नामित सांसदों की तरफ से वोट डाले जा रहे हैं। उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव की शुरुआत में सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोट डाला। इसके बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट भी किया। वहीं चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, राज्यसभा सांसद और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मतदान किया। बता दें कि भारत में उपराष्ट्रपति पद का चुनाव हर पांच वर्ष में होता है। उपराष्ट्रपति, राज्यसभा के पदेन सभापति भी होते हैं। इस चुनाव में संसद के दोनों सदनों, लोकसभा और राज्यसभा, के निर्वाचित और नामित सदस्य मतदान करते हैं। चुनाव गुप्त मतदान द्वारा और एकल संक्रमणीय मत प्रणाली (सिंगल ट्रांसफरेबल वोट) से कराया जाता है। निर्वाचन आयोग इसकी प्रक्रिया संचालित करता है। जीतने वाले उम्मीदवार को वैध मतों का बहुमत प्राप्त करना जरूरी होता है।