रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि में सीएम धामी ने किया रोड शो! नारी शक्ति वंदन महोत्सव में किया शिरकत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रुद्रप्रयाग दौरे पर हैं। जहां सीएम धामी ने प्राचीन देवल से अगस्त्यमुनि के खेल मैदान तक रोड शो किया। इस दौरान लोगों ने सीएम धामी का फूलों से स्वागत किया। इसके बाद सीएम धामी ने नारी शक्ति वंदन महोत्सव के अंतर्गत आयोजित 'ब्वै, ब्वारी, नौनी कौथिग' में प्रतिभाग किया। सीएम धामी रुद्रप्रयाग जिले को विभिन्न विकास योजनाओं की सौगात भी देंगे।
दरअसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 'ब्वै, ब्वारी, नौनी कौथिग' में शामिल होने रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि पहुंचे हैं। यह कार्यक्रम नारी शक्ति वंदन महोत्सव के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। सीएम धामी रोड शो के बाद कौथिग मे पहुंचे। जहां सीएम धामी महिलाओं से संवाद करेंगे। साथ ही विभिन्न योजनाओं से लाभार्थियों को लाभान्वित भी करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यक्रम को लेकर दूरदराज ग्रामीण इलाकों से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हुए हैं। तमाम पदाधिकारी भी कार्यक्रम को भव्य बनाने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यक्रम को लेकर एक हफ्ते से ही तैयारियां चल रही थी। तमाम अधिकारि और कर्मचारियों को भीड़ जुटाने को कहा गया था। इस कार्यक्रम में करीब 20 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे हुए हैं. सीएम धामी कई विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे. जो रुद्रप्रयाग जिले की विकास को गति देंगे. जिसका सीधा लाभ जनता को मिलेगा। सीएम धामी के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। वहीं तमाम कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी राजकीय पीजी काॅलेज अगस्त्यमुनि से दोपहर 3:35 बजे जीटीसी हैलीपैड़ देहरादून के लिए रवाना होंगे। रुद्रप्रयाग दौरे से पहले सीएम धामी ने श्री राधा कृष्ण मंदिर (जाखन) देहरादून में 'मन की बात' कार्यक्रम के 109 वें संस्करण को सुना।