रुड़की विवादः गुर्जर महापंचायत को लेकर उत्तराखंड बॉर्डर सील! भारी पुलिस बल तैनात, ड्रोन कैमरों से की जा रही निगरानी

Roorkee controversy: Uttarakhand border sealed regarding Gurjar Mahapanchayat! Heavy police force deployed, surveillance being done through drone cameras

रुड़की। खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच चल रहे विवाद के चलते क्षेत्र में एक बार फिर तनाव बढ़ गया है। गुर्जर समाज द्वारा 5 फरवरी को प्रस्तावित महापंचायत प्रशासन की सख्ती के कारण भले ही रद्द कर दी गई हो, लेकिन इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग खानपुर और लक्सर में एकत्र हो गए। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है और पूरे इलाके पर ड्रोन कैमरों एवं सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है। एसपी देहात शेखर सुयाल स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उत्तराखंड पुलिस और आईटीबीपी के जवानों को नारसन बॉर्डर पर तैनात किया गया है। उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की सघन जांच की जा रही है। वहीं लिंक रोड पर भी पुलिस का कड़ा पहरा लगा दिया गया है ताकि कोई भी असामाजिक तत्व कानून व्यवस्था न बिगाड़ सके। एसपी देहात शेखर सुयाल ने कहा क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी से लगातार निगरानी की जा रही है। किसी भी अवांछनीय गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि किसी को भी शांति व्यवस्था भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।