उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः चमोली ज़िला पंचायत प्रशासक पद से हटाई गयीं रजनी भंडारी! शासन ने जारी किया आदेश, डीएम को सौंपा चार्ज
चमोली। उत्तराखण्ड के चमोली से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां बद्रीनाथ विधानसभा से पूर्व विधायक और कैबिनेट मंत्री रहे भाजपा नेता राजेन्द्र भंडारी की पत्नी रजनी भंडारी को शासन द्वारा जिला पंचायत के प्रशासक पद से बर्खास्त कर जिलाधिकारी को चार्ज लेने के आदेश जारी किए हैं। इसके बाद अब डीएम जिला पंचायत में प्रशासक होंगे। बता दें कि लोकसभा चुनावों के दौरान राजेंद्र भंडारी अपनी विधायकी से त्यागपत्र देकर भाजपा में शामिल हो गए थे, जिसके बाद भंडारी ने बद्रीनाथ सीट से उपचुनाव में भाजपा से दावेदारी की थी, लेकिन उन्हें कांग्रेस के प्रत्याशी लखपत बुटोला से हार का सामना करना पड़ा था।