Awaaz24x7-government

राम रंगः प्राण प्रतिष्ठा के जश्न की तैयारियां! निजामुद्दीन दरगाह और जामा मस्जिद के बाहर दीप जलायेंगे भाजपा कार्यकर्ता, जमाल सिद्दीकी ने कही बड़ी बात

Ram Rang: Preparations for the celebration of Pran Pratistha! BJP workers will light lamps outside Nizamuddin Dargah and Jama Masjid, Jamal Siddiqui said a big thing

नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। हर तरफ प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह का माहौल बना हुआ है। इसी को लेकर आगामी 12 जनवरी से 22 जनवरी तक बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा पूरे देश में दीप जलाने का कार्यक्रम चलाएगा। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने बताया कि अल्पसंख्यक मोर्चा 12 से 22 जनवरी तक पूरे देश में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कार्यक्रम चलाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान को लेकर संगठन अल्पसंख्यक समाज में जागरूकता और भाईचारा बढ़ाने का काम करेगा।

जमाल सिद्दीकी ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए वह खुद दिल्ली के निजामुद्दीन दरगाह और जामा मस्जिद इलाके में जाकर दीपक जलाने से संबंधित सामग्री लोगों के बीच बांटेंगे और लोगों को इस बारे में जागरूक करेंगे। वहीं भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के संयोजक यासिर जिलानी ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम सभी 140 करोड़ भारतवासियों के आराध्य हैं, इसलिए मुस्लिम जनता के बीच शांति और सौहार्द्र बांटने के लिए हम तमाम अल्पसंख्यक इलाकों में जागरूकता फैलाने जा रहे हैं। हमारे संगठन के अध्यक्ष खुद अपनी टीम के साथ निजामुद्दीन दरगाह और जामा मस्जिद के बाहर दीप जलाएंगे। BJP अल्पसंख्यक मोर्चा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा है- लंबी प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में पधार रहे हैं प्रभु श्रीराम, यह ऐतिहासिक क्षण हम सभी के जीवन में बहुत भाग्य से आया है। पग-पग दीप जलाएंगे, राम आएंगे।