Awaaz24x7-government

राष्ट्र के नाम प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन! बोले- गर्व से कहो मैं स्वदेशी खरीदता हूं..., दिया नागरिक देवो भवः का मंत्र

Prime Minister Modi's address to the nation: "Say with pride that I buy indigenous products..." and gave the mantra of "Nagrik Devo Bhava" (Citizen is God).

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 21 सितंबर, रविवार को शाम पांच बजे राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने गरीबी को हराने, न्यू मिडिल क्लास, लघु, सूक्ष्म और कुटीर उद्योग, स्वदेशी, आत्मनिर्भर भारत और नवरात्रि उत्सव पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि पिछले 11 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले और न्यू मिडिल क्लास में शामिल हुए। नई जीएसटी दरों से गरीब और मध्यम वर्ग दोनों को लाभ मिलेगा। जीएसटी कम होने से एमएसएमईएस को डबल फायदा होगा। उन्होंने नागरिकों से मेड इन इंडिया उत्पाद खरीदने और स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया है। कल से नवरात्रि के पहले दिन से देश में नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म लागू होने जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने देशवासियों को कल से शुरू होने वाले नवरात्रि उत्सव की भी शुभकामनाएं दी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 11 साल में 25 करोड़ लोगों ने गरीबी को हराया है। गरीबी से बाहर निकलकर ये लोग न्यू मिडिल क्लास का हिस्सा बन गए हैं। सरकार ने इस साल 12 लाख रुपये तक की इनकम को टैक्स फ्री किया, जिससे मध्यम वर्ग के जीवन में सरलता और सुविधा आई। इससे न सिर्फ न्यू मिडिल क्लास को फायदा मिलेगा, बल्कि गरीबों को भी जीएसटी में कटौती के जरिए डबल लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जैसे देश की स्वतंत्रता को स्वदेशी के मंत्र ने ताकत दी, वैसे ही आज देश की समृद्धि को भी स्वदेशी से ही शक्ति मिलेगी। आज हमारी रोज़मर्रा की जिंदगी में कई विदेशी चीजें जुड़ गई हैं। हमें पता तक नहीं है कि हमारे जेब में कंघी विदेशी है या देसी। हमें इनसे मुक्ति पाना होगी और वही सामान खरीदना होगा जो मेड इन इंडिया हो, जिसमें हमारे देश के नौजवानों की मेहनत और हमारे बेटों.बेटियों का पसीना लगा हो।

पीएम मोदी ने नागरिकों से अपील की कि हर घर और हर दुकान को स्वदेशी का प्रतीक बनाना चाहिए। गर्व से कहो मैं स्वदेशी खरीदता हूं। मैं स्वदेशी सामान बेचता हूं। यह हर भारतीय का मिजाज़ बनना चाहिए। जब ऐसा होगा, भारत तेजी से विकसित होगा। पीएम मोदी ने कहा कि इस बचत उत्सव से घर बनाना, इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना, स्कूटर या कार लेना और यात्रा करना सब आसान और सस्ता हो जाएगा। जीएसटी कम होने से माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज एमएसएमईएस को भी डबल फायदा होगा। उनकी बिक्री बढ़ेगी और टैक्स की बोझ कम होगा। यही देश की समृद्धि का आधार हैं। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि नागरिक देवो भवः के जिस मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं, जीएसटी नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म में इसकी झलक दिखाई देगी। इनकम टैक्स और जीएसटी को लेकर एक साल में जो फैसले हुए हैं इससे देश के लोगों को ढाई लाख करोड़ से ज्यादा की बचत होगी। विकसित भारत के लक्ष्य के रास्ते पर चलने के लिए हमें आत्म निर्भर बनना ही होगा।