Awaaz24x7-government

बड़ी खबरः आज शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

Big news: PM Modi will address the nation at 5 pm today

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रविवार शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे। खबरों की मानें तो प्रधानमंत्री के संबोधन के विषय के बारे में मीडिया रिपोर्ट में कयास लगाया जा रहा है कि वे जीएसटी के रिफॉर्म पर बात कर सकते हैं। हालांकि प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के विषय पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। उनका यह संबोधन नवरात्रि की पूर्व संध्या पर होगा, जिस दिन से जीएसटी दरों में कटौती लागू होगी और बड़ी संख्या में उत्पादों की कीमतों में कमी आने की संभावना है। बता दें कि सरकार ने जीएसटी 2.0 के तहत कई उत्पादों पर जीएसटी की दरों में कमी की है। अब सिर्फ 2 जीएसटी स्‍लैब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत ही रखे गए हैं, जबकि 12 फीसदी और 28 फीसदी टैक्‍स स्लैब को खत्‍म कर दिया गया है।

12 फीसदी स्‍लैब में शामिल ज्‍यादातर प्रोडक्‍ट्स को 5 फीसदी स्लैब की कैटेगरी में रखा गया है, जबकि 28 फीसदी वाले ज्‍यादातर प्रोडक्‍ट्स को 18 प्रतिशत वाले स्‍लैब में रखा गया है। वहीं कुछ चीजों पर जीएसटी रेट को शून्‍य कर दिया गया है। इसका मतलब है कि 22 सितंबर के बाद इन प्रोडक्‍ट्स पर ‘0’ जीएसटी लागू होगा, जिससे ये सभी चीजें बेहद सस्ती हो जाएंगी। यह भी बता दें कि पीएम मोदी का ये संबोधन ऐसे समय में हो रहा है, जब पिछले कुछ महीनों में अमेरिका के साथ भारत के संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं। इसका कारण अमेरिका द्वारा रूस से तेल खरीद पर भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाना है, जिसमें 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क भी शामिल है। साथ ही ट्रंप प्रशासन ने नए एच-1बी वीज़ा आवेदनों पर सालाना शुल्क बढ़ाकर 1,00,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 88 लाख रुपये) कर दिया है, जिससे भारतीयों खासकर एच-1बी धारकों में चिंता और अस्थिरता फैल गई है।