Awaaz24x7-government

बड़ी खबरः शाहरुख खान और गौरी खान की कंपनी के खिलाफ मानहानि का केस! समीर वानखेड़े ने लगाया बड़ा आरोप, जानें क्या है मामला?

Big news: Shah Rukh Khan and Gauri Khan's company sued for defamation! Sameer Wankhede makes serious allegations; find out what the matter is.

नई दिल्ली। आईआरएस समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि का केस दर्ज कराया है। वानखेड़े का आरोप है कि नेटफ्लिक्‍स की वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में उनकी व्यक्तिगत और पेशेवर छवि को नुकसान पहुंचाया गया है। पूर्व नारकोटिक्स अधिकारी समीर वानखेड़े ने आर्यन खान द्वारा निर्देशित नेटफ्लिक्स सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में अपने किरदार को लेकर, नेटफ्लिक्स और शाहरुख खान के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। वानखेड़े ने शाहरुख खान और उनकी कंपनी और ‘The Ba***s of Bollywood’ के निर्माता रेड चिलीज एंटरटेनमेंट से 2 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है, जिसे वो कैंसर रोगियों के इलाज के लिए टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल को दान करने का दावा करते हैं।  समीर वानखेड़े द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि वानखेड़े ने अभिनेता शाहरुख खान और गौरी खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड, ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और अन्य के खिलाफ स्थायी और जरूरी रोक, घोषणा और मुआवज़ की मांग की है। वे रेड चिलीज द्वारा बनाई गई और नेटफ्लिक्स पर टीवी सीरीज “द बैड्स ऑफ बॉलीवुड” के हिस्से के रूप में दिखाए गए एक झूठे, बुरी नीयत से बनाए गए और मानहानिकारक वीडियो से आहत हैं।” बयान में आगे ये भी बताया गया है कि यह सीरीज नशे के खिलाफ काम करने वाली एजेंसियों को गलत और बुरा दिखाती है, जिससे लोगों का कानून लागू करने वाली संस्थाओं पर भरोसा खत्म हो जाता है। इसके साथ ही उनका कहना है कि इस सीरीज में एक किरदार को ‘सत्यमेव जयते’ नारा लगाने के बाद अश्लील इशारा करते हुए दिखाया गया है, जो राष्ट्रीय प्रतीक का अपमान है।