उत्तराखण्डः गंगोलीहाट में निकली शहीद सम्मान यात्रा! शहीद लक्ष्मण सिंह के आंगन की मिट्टी कलश में की संग्रहित, परिजनों ने बताया गौरव का पल

किशन पाठक
गंगोलीहाट। शहीद सम्मान यात्रा-2025 के तहत जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय डीडीहाट द्वारा ग्राम किमकोट, राईआगर, बेरीनाग में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान वीर अमर सपूत सिपाही शहीद लक्ष्मण सिंह के घर-आंगन की पवित्र मिट्टी को श्रद्धापूर्वक कलश में संग्रहित किया गया। इस भावुक क्षण में उपस्थित जनसमूह ने पुष्प अर्पित कर और जयकारों के साथ शहीद को नमन किया। शहीद के परिजनों ने मिट्टी संग्रहण की इस ऐतिहासिक घड़ी को अपने लिए गौरव का क्षण बताया। वहीं कार्यक्रम के दौरान पूरे गांव का वातावरण देशभक्ति और श्रद्धा की भावना से ओत-प्रोत रहा। वहीं कार्यक्रम के दौरान आयोजकों ने कहा कि यह पवित्र मिट्टी प्रदेशभर के अन्य शहीदों के घर-आंगन से एकत्र की जा रही है, जो शौर्य, त्याग और बलिदान का प्रतीक बनेगी और आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरणा देती रहेगी।