Awaaz24x7-government

बड़ी खबरः लेह में बिगड़े हालात! हिंसक हुआ आंदोलन, आगजनी और पथराव की खबरें! सोनम वांगचुक के समर्थन में सड़कों पर उतरे छात्र

Big news: Situation worsens in Leh! Protests turn violent, with reports of arson and stone-pelting! Students take to the streets in support of Sonam Wangchuk.

नई दिल्ली। केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां आज बुधवार को छात्रों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। बता दें कि लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने और संविधान की छठी अनुसूची में शामिल किए जाने की मांग को लेकर पर्यावरणविद सोनम वांगुचक भूख हड़ताल पर हैं। सोनम वांगचुक के समर्थन में बड़ी संख्या में छात्र सड़कों पर उतर आए हैं। इस बीच प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हो गई। पुलिस पर पथराव किया गया। सीआरपीएफ की गाड़ी भी फूंक दी गई। खबरों की मानें तो इस दौरान प्रदर्शनकारी बीजेपी के दफ्तर के बाहर भी प्रदर्शन कर रहे हैं और हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। खबर ये भी सामने आई है कि प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों में आग लगा दी है। इस बीच पुलिस भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दाग रही है और लाठीचार्ज कर रही है। गौरतलब है कि सोनम वांगचुक 15 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं। आज लद्दाख बंद के बीच बड़ी संख्या में लोग लेह में इकट्ठा हुए। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।