Awaaz24x7-government

यूकेएसएसएससी पेपर लीक का मामला! प्रदर्शनकारियों को मनाने पहुंचे डीएम और एसएसपी, कांग्रेस ने दिया समर्थन, करन माहरा बोले- सीबीआई जांच हुई तो 12 घंटे में गिर जाएगी सरकार

The District Magistrate (DM) and SSP (SSP) arrived to pacify the protesters in the UKSSSC paper leak case. Congress expressed support. Karan Mahara said, "If a CBI investigation is conducted, the gov

देहरादून। उत्तराखण्ड में यूकेएसएसएससी पेपर लीक का मामला लगातार गरमाता जा रहा है। मामले को लेकर जहां प्रदेशभर के युवाओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है, वहीं सियासत भी गरमा गयी है। आज शुक्रवार को उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने देहरादून के गांधी पार्क में बेरोजगारों के समर्थन में धरना दिया। इस दौरान कांग्रेस ने सरकार से इस मामले की सीबीआई जांच कराये जाने की मांग उठाई। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि धामी सरकार की मंशा पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराने की नहीं है। अगर इस मामले की सीबीआई जांच होती है तो 12 घंटे के भीतर सरकार गिर जाएगी। 

इधर आज शुक्रवार को प्रदर्शन कर रहे युवाओं को समझाने जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने बेरोजगार संघ के पदाधिकारियों से वार्ता करते हुए धरना समाप्त करने की अपील की। लेकिन बेरोजगार युवाओं ने जिला प्रशासन के प्रस्ताव को ठुकरा दिया और आंदोलन जारी रखने का फैसला लिया।