उत्तराखण्डः रुद्रपुर में छात्रसंघ चुनाव नामांकन के दौरान मारपीट-फायरिंग का मामला! 3 आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश

रुद्रपुर। छात्रसंघ चुनाव में नामांकन के दौरान हुई मारपीट और फायरिंग की घटना में पुलिस लगातार एक्शन ले रही है। इस मामले में जहां पुलिस ने गुरूवार को 15 नामजद समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। वहीं आज शुक्रवार एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज सहित तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। इस बीच पुलिस ने आज 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने कॉलेज के बाहर दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग की घटना में शामिल 2 आरोपियों समेत उन्हें शरण देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा घटना में शामिल अन्य 13 से ज्यादा आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम दबिश दे रही है। आज गिरफ्तार हुए 3 आरोपियों को ब्लॉक रोड और किच्छा रोड से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों में यूपी बरेली निवासी रखवीर सिंह, आदर्श कॉलोनी, रुद्रपुर निवासी दानिश और विजयनगर दिनेशपुर निवासी गुरपेज सिंह शामिल हैं। बता दें कि बीती 24 सितंबर को सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर में छात्रसंघ चुनाव के तहत नामांकन के दौरान अध्यक्ष पद के दोनों प्रत्याशियों के समर्थक कॉलेज गेट के बाहर आमने-सामने आ गए थे! इस दौरान छात्र गुटों में जमकर मारपीट हुई थी। इतना ही नहीं दो लोगों ने भीड़ में असलहा निकालकर हवाई फायरिंग भी कर दी थी।