Awaaz24x7-government

बड़ी उपलब्धिः भारत ने रेल से कर दिया अग्नि प्राइम मिसाइल का परीक्षण! रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शेयर किया वीडियो, जानें क्या है अग्नि-प्राइम मिसाइल की खूबियां?

Major achievement: India tests Agni-Prime missile from a train! Defense Minister Rajnath Singh shares video. Learn about the Agni-Prime missile's features.

नई दिल्ली। भारत ने रक्षा क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानी डीआरडीओ ने अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। इस परीक्षण में खास बात ये है कि मिसाइल को रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर सिस्टम से लॉन्च किया गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से इस मिसाइल टेस्ट के बारे में जानकारी दी है और परीक्षण का वीडियो भी शेयर किया है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि ये विशेष रूप से डिजाइन किए गए रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर से किया गया अपनी तरह का पहला प्रक्षेपण है। ये बिना किसी पूर्व शर्त के रेल नेटवर्क पर चलने की क्षमता रखता है। इसकी मदद से उपयोगकर्ता को देश भर में गतिशीलता प्राप्त होती है और कम विजिबिलिटी के साथ कम प्रतिक्रिया समय में मिसाइल लॉन्च करने की सुविधा मिलती है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मध्यम दूरी की अग्नि-प्राइम मिसाइल के सफल परीक्षण पर डीआरडीओ, सामरिक बल कमान और सशस्त्र बलों को बधाई दी है। राजनाथ सिंह ने बताया है कि इस सफल परीक्षण ने भारत को उन चुनिंदा देशों के समूह में शामिल कर दिया है जिनके पास चलते.फिरते रेल नेटवर्क से कैनिस्टराइज्ड लॉन्च सिस्टम विकसित करने की क्षमता है।

क्या है अग्नि-प्राइम मिसाइल की खूबियां?

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जानकारी दी है कि अग्नि-प्राइम उन्नत पीढ़ी की मिसाइल है जो कि 2000 किलोमीटर तक की मारक क्षमता के लिए डिजाइन की गई है। इस मिसाइल को कई आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। अग्नि प्राइम मिसाइल को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की ओर से डिजाइन और विकसित किया गया है। ये मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। नयी पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम हाई लेवल की सटीकता के साथ मिशन के सभी उद्देश्यों को पूरा करती है।