Awaaz24x7-government

बिग ब्रेकिंगः जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़! जैश के 4 आतंकी घिरे, एक जवान शहीद

Big Breaking: Encounter breaks out between security forces and terrorists in Udhampur, Jammu and Kashmir! Four Jaish terrorists trapped, one soldier martyred.

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां शुक्रवार देर रात से ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। बताया जाता है कि दूदू बसंतगढ़ की पहाड़ियों पर जैश के 3 से 4 आतंकवादियों को संयुक्त बलों ने घेर लिया, जिसके बाद से लगातार गोलीबारी जारी है। इस गोलीबारी में एक जवान घायल हो गया था, जिसके बाद जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर ज़िले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया। विशिष्ट सूचना के आधार पर सेना, विशेष अभियान समूह (एसओजी) और पुलिस ने सोजधार के ऊंचाई वाले इलाके से लगे दूदू पुलिस थाना क्षेत्र में एक अभियान चलाया, जिसके परिणामस्वरूप मुठभेड़ हुई। जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मुठभेड़ जारी है। एसओजी, पुलिस और भारतीय सेना की संयुक्त टीमें मौके पर मौजूद हैं। इससे पहले व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर कहा था कि किश्तवाड़ के सामान्य इलाके में एक खुफिया आधारित अभियान में व्हाइट नाइट कोर के सैनिकों ने रात लगभग 8 बजे आतंकवादियों से संपर्क स्थापित किया।