प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली-एनसीआर को दी बड़ी सौगात! UER-II और द्वारका एक्सप्रेस-वे के नए सेक्शन का किया उद्घाटन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रविवार को दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं, द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड और शहरी विस्तार सड़क-II (UER-II) का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने दिल्ली के रोहिणी में रोड शो भी किया और एक जनसभा को भी संबोधित किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगस्त का महीना आजादी और क्रांति का प्रतीक है और ऐसे समय में राजधानी दिल्ली विकास क्रांति की साक्षी बन रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि नई सड़क परियोजनाओं से दिल्ली, गुरुग्राम और पूरे एनसीआर में लोगों की आवाजाही आसान होगी। अब ऑफिस, फैक्टरियों और कारोबार के लिए आना-जाना पहले से अधिक सहज होगा। इससे समय की बचत होगी और व्यापारियों, कारोबारियों तथा किसानों को विशेष लाभ मिलेगा। उन्होंने दिल्ली-एनसीआर के नागरिकों को इस आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि बीते 11 वर्षों में दिल्ली-एनसीआर की कनेक्टिविटी में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। आज यहां विश्वस्तरीय एक्सप्रेसवे, विशाल मेट्रो नेटवर्क, नमो भारत जैसी रैपिड रेल सेवाएं और अब नई सड़कें मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड दिल्ली को जाम से बड़ी राहत देंगे। प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि अर्बन एक्सटेंशन रोड का एक विशेष पहलू यह है कि इसे बनाने में लाखों टन कचरे का वैज्ञानिक उपयोग किया गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली को कचरे के पहाड़ों से मुक्ति दिलाने का हमारा संकल्प जारी है और इसी दिशा में यह बड़ा कदम है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी उपस्थित रहे। करीब 11 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनीं ये परियोजनाएं ट्रैफिक जाम से जूझती दिल्ली को बड़ी राहत देंगी और कनेक्टिविटी को और मजबूत बनाएंगी।