Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः हैवान बना पति! डण्डे से सिर पर वार कर पत्नी को उतारा मौत के घाट, फरार होने से पहले पुलिस ने किया गिरफ्तार

Uttarakhand: Husband turns monster! Beats wife to death with a stick, arrests police before escaping

हरिद्वार। हरिद्वार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, यहां एक के बाद एक सनसनीखेज मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला रानीपुर कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है, यहां पति-पत्नी के बीच विवाद हुए विवाद का खौफनाक अंत हुआ। दरअसल विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने डंडे से पत्नी के सिर पर वार कर उसकी जान ले ली। पत्नी की हत्या के बाद आरोपी पति फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि घटना रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर 5 की है। जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। मामले में मृतका मंजू के पिता ने पुलिस में एक शिकायत दी, जिसमें उन्होंने बताया है कि करीब 22 साल पहले उनकी बेटी की शादी घनश्याम से हुई थी। घनश्याम मूल रूप से उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद का रहने वाला है, लेकिन कामकाज के सिलसिले में लंबे समय से हरिद्वार में रह रहा था। उसके साथ उसकी पत्नी मंजू भी साथ रहती थी। उनका एक बेटा भी है। मृतका के पिता का आरोप है कि घनश्याम अक्सर शराब के नशे में मंजू के साथ मारपीट करता था। कई बार वो नशे में इतना धुत हो जाता था कि उसे होश तक नहीं रहता था कि वो क्या कर रहा है? इसके चलते मंजू लगातार परेशान रहती थी।