ट्रॉफी चोरः सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए मोहसिन नकवी! मीम्स और फनी वीडियो की आई बाढ़, एक्शन मोड में आया BCCI

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी सोशल मीडिया पर खासे ट्रोल हो रहे हैं। इस बीच उनके कई मीम्स भी वायरल हो रहे हैं। बता दें कि फाइनल मुकाबले के बाद टीम इंडिया ने मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से मना कर दिया। इसके बाद नकवी ने ऐसी हरकत की, जिसे सुनकर कोई भी अपना माथा पकड़ लेगा। दरअसल नकवी एशिया कप की भारत की ट्रॉफी और विजेताओं के मेडल अपने साथ ले गए। उन्होंने होटल ले जाने का फैसला किया, जिससे भारतीय खिलाड़ी खाली डाइस पर जश्न मनाने को मजबूर हो गए। अब इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स, फनी वीडियो और पोस्ट की बाढ़ आ गई है। सोशल मीडिया पर ट्रॉफी चोर नकवी, ट्रॉफी चोर मोहसिन नकवी जैसे कीवर्ड के साथ कई लोगों ने पोस्ट किए। वहीं एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दिख रहा है कि मोहसिन नकवी एशिया कप ट्रॉफी इंडिया टीम को देने के लिए स्टेज पर थे, लेकिन भारतीय खिलाड़ी अपने फोन में व्यस्त थे और उन्हें पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया। वहीं भारतीय कप्तान सूर्या भी कहां पीछे रहने वाले थे और उन्होंने मैच के बाद कहा कि आप सभी ने देखा होगा कि बड़ी स्क्रीन पर लिखा आया कि हम चैम्पियन हैं, तो जीत जरूरी है। अब सभी जगह चैम्पियन ही दिख रहा था। वहीं नकवी की इस हरकत पर बीसीसीआई ने भी सवाल उठाए हैं और उन्हें कड़ी चेतावनी भी दी है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि वो नवंबर में होने वाली आईसीसी कॉन्फ्रेंस में नकवी के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराएंगे।