हे भगवानः करवाचौथ पर चांद निकलने से पहले नहीं पहुंचा पति तो पत्नी ने ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान! बीबी की लाश देख घर पहुंचा शख्स, मोबाइल पर सुसाइड नोट टाइप कर भाई को भेजा और फंदे से लटककर....

Oh God: When the husband did not reach Karva Chauth before the moon rose, the wife committed suicide by jumping in front of the train! The man reached home after seeing his wife's dead body, typed a

नई दिल्ली। रविवार को जहां देशभर में करवाचौथ की धूम मची हुई थी, वहीं राजस्थान के जयपुर में एक दर्दनाक घटना घटित हुई। इस दौरान जहां सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए दुआएं मांग रही थी, वहीं जयपुर में करवाचौथ के दिन पति-पत्नी ने मौत को गले लगा लिया। दरअसल रविवार को जयपुर में एक महिला ने करवाचौथ का व्रत रखा था और वह चांद निकलने के इंतजार के साथ ही पति का भी इंतजार कर रही थी। रविवार को चांद तो टाईम पर निकल आया, लेकिन पति घर नहीं पहुंचा। इससे पत्नी इतनी नाराज हो गई कि उसने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्मघाती कदम उठा लिया। रेलवे ट्रैक पर पत्नी के क्षत-विक्षत शव को देख पति खुद को संभाल नहीं पाया और घर पर आकर वह भी फांसी के फंदे पर झूल गया। सुसाइड करने से पहले अपने बड़े भाई को वाट्सएप पर सुसाइड नोट भेज युवक ने लिखा कि भाई, मैं हार गया सॉरी! मेरी पत्नी ट्रेन के आगे कट गई। यह लिखकर उसने मौत को गले लगा लिया।

घटना हरमाड़ा थाना इलाके के गांव नांगल सिरस की है। जहां रविवार रात 38 वर्षीय घनश्याम बुनकर के घर पर देरी से पहुंचने के कारण उसकी पत्नी 35 वर्षीय मोनिका नाराज हो गई। इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ और मोनिका घर से निकल गई। इसके बाद घनश्याम मोनिका के पीछे-पीछे उसको मनाने के लिए दौड़ा। लेकिन मोनिका ने ट्रेन के आगे छलांग लगा आत्महत्या कर ली। इस दौरान मोनिका के शव के टुकड़े-टुकड़े हो गए। यह देख घनश्याम घर आया और कुछ घंटों बाद पत्नी की साड़ी का फंदा लगा सुसाइड कर लिया। पति और पत्नी के आत्महत्या करने की सूचना मिलने पर हरमाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। इस घटना से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। 

पुलिस के मुताबिक मृतक घनश्याम और मोनिका है, जिन्होंने रविवार देर रात सुसाइड कर लिया। इससे पहले करवा चौथ के पर्व को लेकर दोनों में कहासुनी हुई और मामूली झगड़े के बाद करीब 12ः30 घनश्याम की पत्नी मोनिका घर से निकल जयराम ब्रिज के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे आ गई। इसके करीब 2 बजे घनश्याम ने भी आत्महत्या कर लीं। मौके पर पुलिस को मृतक के बड़े भाई के पास 4 लाइन का सुसाइड मैसेज मिला है। मृतक ने लिखा कि ‘भाई, मैं हार गया सॉरी! गणपत जी और घनश्याम कंडेल से बात कर लेना वो आपकी मदद कर देंगे। मेरी आईडी पर अब आपको काम करना है, मेरी वाइफ आज ट्रेन के सामने कट गई। यह सुसाइड मैसेज जब तक बड़ा भाई रिसीव करता तब तक घनश्याम ने जीवन लीला समाप्त कर ली।