अंकिता भंडारी प्रकरण में नई हलचल! आज एसआईटी के सामने अपने मोबाइल जमा कराएगी उर्मिला सनावर

New development in the Ankita Bhandari case! Urmila Sanawar will submit her mobile phone to the SIT today.

उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े ऑडियो वायरल प्रकरण ने एक बार फिर प्रदेश की राजनीति और प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज कर दी है। इस मामले में अहम कड़ी मानी जा रहीं उर्मिला सनावर आज मंगलवार को अपने मोबाइल फोन विशेष जांच टीम (एसआईटी) के सामने जमा कराएंगी। एसआईटी अब इन मोबाइल फोन और वायरल ऑडियो क्लिप को फॉरेंसिक जांच के लिए प्रयोगशाला भेजेगी, जिससे ऑडियो की सत्यता और उससे जुड़े तथ्यों की गहन पड़ताल की जा सके।

गौरतलब है कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो तेजी से वायरल हुआ था। इस ऑडियो में अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े कई संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा होने का दावा किया गया, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों से लेकर आम जनता तक में आक्रोश और सवालों की बाढ़ आ गई थी। विपक्ष ने भी इस मामले को लेकर सरकार और जांच एजेंसियों पर दबाव बढ़ा दिया था।ऑडियो वायरल होने के बाद बहादराबाद और झबरेड़ा थानों में पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए। पहले से दर्ज कई मामलों को देखते हुए पुलिस कप्तान ने इस प्रकरण की गंभीरता को समझते हुए एसआईटी का गठन किया। एसआईटी ने तेजी दिखाते हुए बीते बृहस्पतिवार को उर्मिला सनावर से लंबी पूछताछ की, जबकि शुक्रवार को सुरेश राठौर से भी गहन सवाल-जवाब किए गए। पूछताछ के दौरान उर्मिला सनावर ने अपने मोबाइल फोन जांच एजेंसी को सौंपने की बात कही थी। अब इस दिशा में आज बड़ा कदम उठाया जा रहा है। महामंडलेश्वर स्वामी दर्शन भारती महाराज ने भी इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार को उर्मिला सनावर अपने मोबाइल एसआईटी के पास जमा कराएंगी। माना जा रहा है कि फॉरेंसिक जांच के बाद इस पूरे मामले में कई अहम खुलासे हो सकते हैं, जिस पर प्रदेश की निगाहें टिकी हुई हैं।