Awaaz24x7-government

Big News: भूकंप के तेज झटकों से हिला फिलीपींस! 7.6 रही तीव्रता, सुनामी आने की आशंका! सामने आए खौफनाक वीडियो

Big News: A powerful earthquake shook the Philippines! Magnitude was 7.6, a tsunami is feared! Terrifying videos have surfaced.

नई दिल्ली। फिलीपींस में शुक्रवार को 7.6 तीव्रता का भूंकप आने से दहशत फैल गयी। होनोलूलू स्थित प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि भूकंप के केंद्र से समुद्र में 300 किलोमीटर के दायरे में खतरनाक लहरें उठने की संभावना है। हालांकिए सुनामी का कोई बड़ा खतरा नहीं है। बताया जाता है कि यह भूकंप दावो ओरिएंटल प्रांत के मनय शहर से लगभग 62 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में समुद्र में केंद्रित था और 10 किलोमीटर की गहराई पर एक दरार में हलचल के कारण आया था। फिलीपींस ज्वालामुखी एवं भूकंप विज्ञान संस्थान ने कहा कि उसे इस भूकंप से नुकसान और झटके आने की आशंका है। भूकंप की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि घर और दुकानें किसी पेड़ की तरह हिलते हुए दिखाई दिए। दुकानों में रखा सारा सामान नीचे गिर गया। भूकंप के झटकों के चलते फिश एक्विरियम से पानी नीचे गिरता हुआ साफ दिख रहा है। फिलहाल लोगों में दहशत का माहौल हो गया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलॉजी ने इस भूकंप को लेकर अधिक जानकारी दी है। एनसीएस ने बताया कि फिलीपींस के मिंडानाओ क्षेत्र में ये भूकंप आया है। इस भूकंप का केंद्र 50 किलोमीटर की गहराई पर रहा है। हालांकि एनसीएस ने भूकंप की तीव्रता 7.3 रिक्टर स्केल बताई है। 

हाल ही में आया था 6.9 तीव्रता का भूकंप
बता दें कि फिलीपींस अभी भी 30 सितंबर को आए 6.9 तीव्रता के भूकंप से उबर रहा है जिसमें कम से कम 74 लोग मारे गए थे और मध्य प्रांत सेबू, खासकर बोगो शहर और आसपास के कस्बों में हज़ारों लोग विस्थापित हुए थे। फिलीपींस प्रांत में आए तीव्र भूकंप के कारण घरों और इमारतों की दीवारें ढह गईं थीं और 150 से ज्यादा घायल हो गए। तीव्र भूकंप के कारण बिजली आपूर्ति बाधित होने से कई इलाके अंधेरे में डूब गए थे। भूकंप से एक पत्थर का गिरजाघर क्षतिग्रस्त हो गया और कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी। भूकंप का केंद्र सेबू प्रांत के बोगो शहर से 17 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था।