Awaaz24x7-government

द होली एकेडमी स्कूल ने नन्हे बच्चों के लिए आयोजित की वार्षिक पिकनिक!फन एक्टिविटीज के साथ बच्चों ने सीखा स्वच्छता का पाठ और शेयरिंग इज केयरिंग

The Holy Academy School organised an annual picnic for the little ones! Along with fun activities, the children learnt the lessons of cleanliness and sharing is caring.

नैनीताल में रैम्जे रोड स्थित द होली अकेडमी के बच्चों के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा हर साल की तरह इस बार भी माउंटेन मैजिक चारखेत में वार्षिक पिकनिक का आयोजन किया गया। इस मौके पर पिकनिक में स्कूल के सभी बच्चे शामिल हुए। पिकनिक की शुरुआत बच्चों को झूलों में बैठाकर की गयी। इसके बाद बच्चों को टीचर्स की निगरानी में खेलकूद करवाए गए।

 

माउंटेन मैजिक के ओनर ललिता चौधरी और अश्विन चौधरी की मेजबानी में बच्चों को मस्ती के लिए गेम्स, फन एक्टिविटी करवाए गए , जिसका बच्चों ने खूब लुत्फ उठाया। बच्चों के लिए स्नैक्स और लंच का भी इंतज़ाम किया गया था।


स्कूल की टीचर्स ने साफ सफाई का भी ध्यान रखा,साथ ही बच्चों को सिखाया गया कि पिकनिक में यहां वहाँ कूड़ा न फेंककर एक बैग में इक्कट्ठा करना चाहिए ताकि पर्यावरण को भी कोई नुकसान न पहुंचे,इस दौरान बच्चों को स्वच्छता, हाइजीन और प्लास्टिक के नुकसान के बारे में भी जानकारी दी गई।

द होली अकेडमी की प्रिंसिपल मधु विग ने बताया कि स्कूल में बच्चों को संस्कार सिखाना हमारा पहला उद्देश्य रहता है,ये बच्चे हम सब का भविष्य है और बेहतर समाज के निर्माण के लिए ज़रूरी है कि बच्चों को शुरुआत से ही नैतिक जिम्मेदारी सिखाई जाए।

पिकनिक में बच्चे खूब मस्ती करते है,उनके लिए आउटिंग करना सबसे मजेदार एक्टिविटी होती है ऐसे में द होली अकेडमी द्वारा बच्चों को सिखाया जाता है कि कहीं भी बाहर कूड़ा करकट नही फैलाना चाहिए,बच्चों को "माई पॉकेट माई डस्टबिन"के फायदे बताए जाते है। इसके अलावा पिकनिक के दौरान शेयरिंग इज केयिरिंग यानी मिलबाँट कर एक दूसरे की केयर करना भी बच्चे सीखते है। 

इस दौरान द होली अकेडमी की प्रिंसिपल मधु विग,प्रबंधक विजय विग,निक्की विज, माउंटेन मैजिक की ओनर ललिता चौधरी, अश्विन चौधरी ,विद्यालय की मीना रानी, सुनीता भवानी , निकिता तिवारी सहित सभी टीचर्स और कर्मचारी उपस्थित रहे।