Awaaz24x7-government

बड़ी खबरः पाकिस्तान पर कहर बनकर टूटा अफगानिस्तान! 58 पाक सैनिकों को मारने का दावा, 25 चौकियों पर कब्जा

Big news: Afghanistan wreaks havoc on Pakistan! Claims to have killed 58 Pakistani soldiers, captured 25 outposts

नई दिल्ली। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। खबरों के मुताबिक शनिवार देर रात दोनों देशों के बीच डूरंड रेखा पर भीषण झड़पें हुईं। इस बीच तालिबान ने 58 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराने का दावा किया है।  इसके अलावा अफगानिस्तान ने पाकिस्तान की 25 चौकियों पर कब्जा कर लिया है। अफगानिस्तान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद के अनुसार बीती रात अफगान इस्लामिक अमीरात की सेनाओं और पाकिस्तानी सेना के बीच हुई झड़पों में 58 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और 30 घायल हुए। इस दौरान बड़ी मात्रा में पाकिस्तानी हथियार भी अफगान बलों के कब्जे में आ गए। उन्होंने बताया कि इस संघर्ष में अफगान सेना के भी 20 से अधिक जवान मारे गए या घायल हुए हैं। मुजाहिद ने कहा कि यह सैन्य कार्रवाई कतर और सऊदी अरब के अनुरोध पर रोकी गई। अफगान प्रवक्ता ने काबुल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डुरंड लाइन पर पाकिस्तान के हवाई हमलों के जवाब में अफगान सेना की कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी जमीन पर मौजूद आईएसआईएस जैसे आतंकी समूहों की अनदेखी कर रहा है, जबकि अफगानिस्तान को अपने हवाई और जमीनी सीमाओं की रक्षा करने का पूरा अधिकार है। मुजाहिद ने पाकिस्तान से आतंकियों को पनाह देना बंद करने और उन्हें काबुल सरकार को सौंपने की मांग की।