Awaaz24x7-government

तनावः इजरायल और हमास के बीच अब छिड़ा ‘लाश युद्ध’! इजरायली सेना ने 2 के बदले सौंपे 30 फिलिस्तीनियों के शव

 Tension: A "corpse war" has now broken out between Israel and Hamas! The Israeli army has handed over the bodies of 30 Palestinians in exchange for two.

नई दिल्ली। इजरायल और हमास के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच दोनों देशों के बीच लाश युद्ध छिड़ गया है। गाजा ने जहां इजरायल को 2 मृत बंधकों के शव सौंपे हैं, तो वहीं अब इजरायल ने भी हमास को 30 फिलस्तीनियों के शव सौंप दिए हैं। ऐसे में इसे दोनों पक्षों के बीच नये ‘शव युद्ध’ के रूप में देखा जा रहा है। इजरायली सेना हमास द्वारा बंधकों को लौटाने में हीलाहवाली करने पर पिछले दिनों गाजा पर बड़ा भीषण हमला किया था। इसमें सैकड़ों लोग मारे गए थे। इसके बाद गाजा युद्ध विराम टूट गया था। इजरायल ने इसे हमास पर जानबूझकर बंधकों को लौटाने में देरी करने का आरोप लगाया था। बाद में बृहस्पतिवार को इजरायल ने गाजा में दूसरी बार युद्ध विराम लागू होने की घोषणा की। अब हमास ज्यादातर बंधकों को मृत अवस्था में या उनके अवशेषों को लौटा रहा है। इससे इजरायल खफा हो गया है। हमास की हरकतों से बौखलाए इजरायल ने हमास को 2 के बदले 30 फिलिस्तीनियों के शव सौंपे हैं। इससे गाजा में तनाव चरम पर पहुंच गया है। गाजा स्थित एक अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। गाजा में फिलस्तीनी चरमपंथियों द्वारा दो बंधकों के अवशेष इजरायल को सौंपे जाने के एक दिन बाद इन शवों को सौंपा गया है। अवशेषों की यह अदला-बदली युद्धविराम के बाद हुई है। दस अक्टूबर से शुरू हुए युद्धविराम का उद्देश्य इजराइल और हमास चरमपंथी समूह के बीच अब तक लड़े गए सबसे घातक और विनाशकारी युद्ध को समाप्त करना है।