बड़ी खबरः मेडागास्कर में तख्तापलट! सैन्य शासन लागू, कर्नल माइकल रैंड्रियनिरिना बने नए राष्ट्रपति

नई दिल्ली। मेडागास्कर में तख्तापलट के बाद सैन्य शासन लागू हो गया है। आज शुक्रवार को कर्नल माइकल रैंड्रियनिरिना ने नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। कुछ दिन पहले ही उन्होंने युवाओं के नेतृत्व में हुए एक नाटकीय विद्रोह के जरिए सत्ता पर कब्जा किया था, जिसके कारण पूर्व नेता एंड्री राजोएलिना को पद से हटना पड़ा था। हाई कॉन्स्टिट्यूशनल कोर्ट में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में तुरहियां बज रही थीं, तलवारें लहरा रही थीं और सैन्य शासक माइकल रैंड्रियनिरिना का जय जयकार कर रही भीड़ थी। ये दृश्य इस द्वीप राष्ट्र के लिए उत्सव और अनिश्चितता दोनों का संकेत दे रहा था। वहीं अपदस्थ राष्ट्रपति एंड्री राजोएलिना ने इस तख्तापलट की निंदा की है। उन्होंने हाई कॉन्स्टिट्यूशनल कोर्ट द्वारा सैन्य शासन की पुष्टि के बावजूद औपचारिक रूप से अपना पद छोड़ने से इनकार कर दिया है। बता दें कि राजोएलिना को अपनी सरकार के खिलाफ जेन-जी विद्रोह भड़कने के बाद देश छोड़कर भागना पड़ा था। फिलहाल वह निर्वासन में हैं और किस देश में रह रहे हैं इसकी कोई जानकारी नहीं है। तख्तापलट से पहले कई सप्ताह तक जेन-जी के विरोध प्रदर्शन हुए, जो शुरू में बिजली और पानी की लगातार कमी के कारण शुरू हुए थे और बाद में सरकार विरोधी प्रदर्शन में तब्दील हो गए।