मस्क की भविष्यवाणीः AI को लेकर कही बड़ी बात! नौकरियों को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, सब्जियों का दिया उदाहरण

नई दिल्ली। एलन मस्क ने एआई को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एआई की वजह से खत्म हो रहे जॉब्स को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए गए एक पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए कहा कि भविष्य में एआई और रोबोट्स सभी जॉब्स ले लेंगे। लोगों के पास सब्जियां खरीदने की जगह उगाने का ऑप्शन होगा। मस्क ने एक्स पर एक यूजर द्वारा अमेजन को लेकर किए एक पोस्ट का रिप्लाई देते हुए ये बात कही है। जेसन नाम के एक एक्स यूजर ने अपने पोस्ट में लिखा है कि अमेजन आने वाले दिनों में 60,000 लोगों को नौकरी से निकालने जा रहा है। इसकी जगह कंपनी एआई और रोबोट्स को नौकरी देने वाली है। इस पोस्ट पर एलन मस्क ने रिप्लाई देते हुए ये बात कही है।
हालांकि एलन मस्क पहले शख्स नहीं हैं, जिन्होंने एआई के खतरे को लेकर भविष्य की चिंताएं जाहिर की हो। इससे पहले एआई के गॉडफादर कहे जाने वाले जेफ्री हिंटन ने भी एआई के इस खतरे के बारे में आगाह किया था। हांलाकि टेस्ला सीईओ एलन मस्क सोशल मीडिया पर एआई को लेकर अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं, लेकिन उनकी कंपनी खुद एआई और ऑटोनोमस ऑप्टिमस रोबोट जैसे प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। एलन मस्क के एआई कंपनी का नाम एक्स एआई है, जो टेस्ला के लिए ऑप्टिमस रोबोट बना रही है। एलन मस्क आए दिन इस रोबोट की वीडियो अपने एक्स हैंडल से शेयर करते हैं।