MP में काबा लिखकर नेहा सिंह राठौड़ ने की पोस्ट, तो दर्ज हुआ मुकदमा!पेशाब कांड से जोड़कर RSS पर साधा था निशाना

Neha Singh Rathore posted by writing Kaaba in MP, then a case was filed! RSS was targeted by linking it to the urine scandal

यूपी में काबा गीत से हिट हुई लोक गायिका नेहा सिंह राठौर बिहार में काबा गीत पर विवादों में घिर गई थी अभी बिहार में काबा के विवादों से नेहा उभरी भी नही थी कि अब भोपाल के हबीबगंज थाने में उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 153A के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। यह एफआईआर उनके ट्विटर अकाउंट से एक विवादित ट्वीट पोस्ट किए जाने पर दर्ज कराई गई है, जिसमें उन्होंने RSS की ड्रेस पहने एक व्यक्ति को सामने बैठे व्यक्ति पर पेशाब करते दिखाया गया है। ये पोस्ट मध्यप्रदेश के सीधी जिले में हुए पेशाब कांड को लेकर की गई थी।

नेहा सिंह राठौर ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने लोकप्रिय गाने 'यूपी में का बा' की तर्ज पर जल्द ही 'एमपी में का बा' लिखकर एक फोटो पोस्ट किया है। पोस्ट में फ़ोटो को मीम के तौर पर दिखाया गया है, जिसमें आरएसएस की ड्रेस पहने एक व्यक्ति को सीधी कांड की तरह एक अन्य व्यक्ति पर पेशाब करते हुए दिखाया गया है। इस पोस्ट में अरेस्ट प्रवेश शुक्ला का हैशटैग भी जोड़ा गया है, जो सीधी कांड का आरोपी था। मामले में भाजपा के एक कार्यकर्ता सूरज खरे ने इसे आरएसएस और आदिवासियों के बीच वैमनस्यता बढ़ाने का प्रयास मानते हुए इस पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। 

एफआईआर में नेहा पर आरएसएस और आदिवासी समुदाय में शत्रुता पैदा कराने का आरोप लगाया गया है। उन पर भारतीय दंड संहिता आईपीसी की धारा 153A लगाई गई है। इस धारा में जाति, धर्म, निवास, भाषा जैसे मामलों में दो समूहों में शत्रुता पैदा करने से संबंधित मामले दर्ज किए जाते हैं।

इस संबंध में नेहा सिंह राठौर ने रिएक्ट भी किया है।