Awaaz24x7-government

नैनीताल: मल्लीताल क्षेत्र से लापता हुई किशोरी को पुलिस ने पंजाब से किया बरामद! क्या कुछ कहा किशोरी ने लिंक में पढ़ें

Nainital: Police recovered the girl missing from Mallital area from Punjab! Read what the girl said in the link

बीते दिनों नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र से अचानक गायब हुई किशोरी को पुलिस ने पंजाब से ढूंढ निकाला है। लापता किशोरी का कहना है कि वह बालिग है और उसने शादी कर ली है। पुलिस अब उसके दस्तावेजों और अन्य तथ्यों की जांच में जुटी है। फिलहाल किशोरी को नारी निकेतन भेजा गया है। इस मामले में अब सोमवार को उसके बयान धारा 164 के तहत दर्ज किए जाएंगे। 

बता दें कि 18 अगस्त को मल्लीताल क्षेत्र की 12वीं कक्षा की एक छात्रा  घर से प्रैक्टिकल का सामान लेने निकली थी और फिर लापता हो गई थी। परिजनों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। फोन लोकेशन और तमाम कोशिशों के बावजूद शुरुआत में कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद, फोन लोकेशन के आधार पर जांच अधिकारी एसआई बबीता शुक्रवार को पंजाब रवाना हुईं। 

पुलिस के अनुसार, किशोरी पंजाब के बाइकाखेड़ा थाना क्षेत्र के तरमला बस स्टैंड पर मिली। पूछताछ में उसने शादी करने और बालिग होने का दावा करते हुए कुछ दस्तावेज दिखाए। हालांकि, किशोरी की मां द्वारा दिए गए दस्तावेजों के अनुसार वह नाबालिग है। एसआई बबीता ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। किशोरी को नारी निकेतन भेजा गया है, और सोमवार को उसे अदालत में पेश कर बयान दर्ज किए जाएंगे।