Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः अगले 24 घंटे भारी! बारिश और भूस्खलन ने बढ़ाई दुश्वारियां, हाईअलर्ट पर यूपीसीएल

Uttarakhand: Next 24 hours will be heavy! Rain and landslides increased difficulties, UPCL on high alert

देहरादून। उत्तराखण्ड में बारिश आफत बनकर बरस रही है। पहाड़ों पर जहां भूस्खलन की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, वहीं मैदानी इलाकों में नदी-नाले उफान पर हैं। इधर लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। इस बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर एक बार फिर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे तक कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान चंपावत, देहरादून, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर में कुछ जगहों पर भारी बरसात हो सकती है। वहीं लगातार हो रही बारिश के चलते यूपीसीएल हाई अलर्ट पर है। सभी जगहों पर डिजास्टर रिस्पांस टीमें तैनात की गई हैं। यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने भारी वर्षा एवं प्रतिकूल मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए सभी फील्ड स्टाफ को उच्च सतर्कता मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने उपभोक्ताओं से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि प्रतिकूल मौसम की स्थिति में विशेष सावधानी बरतें। टूटे या गिरे हुए बिजली के तारों और पोल से दूर रहें। विद्युत दुर्घटना या अवरोध की सूचना तुरंत यूपीसीएल टोल फ्री नंबर 1912 अथवा नजदीकी बिजली घर पर दें। गीले हाथों से विद्युत उपकरणों का प्रयोग न करें। गिरे हुए पोल या तारों को स्वयं छूने या हटाने का प्रयास न करें।