आफत की बारिशः नैनीताल में महर्षि वाल्मीकि पार्क के पास गिरा विशालकाय पेड! स्थानीय लोगों में मचा हड़कंप, डरा रहा मौसम का मिजाज

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। यहां केपिटल सिनेमा हॉल के पास महर्षि बाल्मीकि पार्क के समीप भारी बारिश के कारण एक विशालकाय पेड़ धराशायी हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। बता दें कि पिछले 48 घंटों से नैनीताल जिले और आसपास के क्षेत्रों में रुक-रुककर हो रही भारी बारिश ने कई इलाकों में जलभराव और भूस्खलन की स्थिति पैदा कर दी है। निचले इलाकों में सड़कों पर पानी जमा होने से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है और कई जगहों पर पेड़ों के गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इधर आज हल्द्वानी-नैनीताल नेशनल हाईवे पर दो गांव के समीप बड़ा हादसा हो गया। यहां पहाड़ से गिरा भारी-भरकम बोल्डर एक चलती हुई कार के आगे आ गिरा। गनीमत रही कि बोल्डर कार के बोनट से टकराया, जिसके चलते बड़ी जनहानि होने से टल गई।