Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः बारिश का अलर्ट! नैनीताल-ऊधम सिंह नगर समेत कई जिलों में कल 2 सितंबर को बंद रहेंगे स्कूल

Uttarakhand: Rain alert! Schools will remain closed tomorrow on 2nd September in many districts including Nainital-Udham Singh Nagar

देहरादून। उत्तराखण्ड में बारिश का दौर लगातार जारी है, इस बीच मौसम विभाग ने बड़ा अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के लिए कुछ जिलों में बारिश का रेड अलर्ट और कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में कुछ जिलों में 2 सितंबर, मंगलवार को स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी के आदेश दिए गए हैं। बारिश की संभावना के चलते पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और चमोली जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 12 तक सरकारी, गैर सरकारी, निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को 2 सितंबर मंगलवार को बंद रखने के आदेश दिए हैं। बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने प्रदेश के कुछ जिले देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार में भारी बारिश की संभावना जताई है।