उत्तराखंड में बारिश का कहर! नैनीताल हल्द्वानी मार्ग पर टैक्सी के ऊपर गिरा बोल्डर, बाल-बाल बची लोगों की जान

नैनीताल। उत्तराखंड में तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पहाड़ से लेकर मैदान तक झमाझम बारिश हो रही है। इस दौरान कई जगहों पर लैंडस्लाइड और जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। इस बीच हादसों का भय भी बना हुआ है। आज हल्द्वानी से नैनीताल आ रही एक टैक्सी कार के ऊपर बड़ा बोल्डर गिर गया। गनीमत रही कि बोल्डर कार के बोनट पर गिरा, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इस हादसे में टैक्सी चालक और सवारियां बाल-बाल बच गए। यदि बोल्डर कार की छत पर गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था और कई लोगों की जान जा सकती थी। उत्तराखंड में बारिश के कारण कई जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं हो रही हैं। अल्मोड़ा-हल्द्वानी नेशनल हाईवे क्वारब के पास बड़े-बड़े बोल्डर और मलबा आने से मार्ग बंद हो गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे पहाड़ी मार्गों पर सावधानी से यात्रा करें और मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा करें। कई जगहों पर मार्ग बंद होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।