नैनीताल: चाइना पीक में ट्रेकिंग के दौरान 12वीं का छात्र हुआ लापता, 17 घंटे बाद जंगल में घायल अवस्था में मिला

Nainital: Class 12 student goes missing while trekking at China Peak, found injured in forest 17 hours later

रुद्रपुर से नैनीताल घूमने आए 12वीं के छात्र जयस कार्की का चाइना पीक ट्रेकिंग के दौरान अचानक संपर्क टूट गया, जिसके बाद प्रशासन की सांसें थम गईं। दोस्तों द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस, एसडीआरएफ और फायर टीमों ने रातभर पहाड़ियों और घने जंगलों में व्यापक तलाश अभियान चलाया। करीब 17 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जयस को जंगल की गहराई में घायल अवस्था में खोज लिया गया।

जानकारी के मुताबिक जयस के कानों में एयरफोन लगे होने के कारण वह पगडंडी से भटक गया और गलत दिशा में चला गया। रात के अंधेरे और घने जंगल में रास्ता न मिलने से वह और भीतर फंस गया। मंगलवार को आवास विकास कॉलोनी निवासी जयस अपने पांच दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने आया था। ट्रेकिंग के दौरान जयस और सागर बिष्ट चाइना पीक की ओर निकले, जबकि बाकी साथी कैमल्स बैक चले गए। लौटने के दौरान जयस एयरफोन लगाकर आगे निकल गया और अंधेरे में अचानक गायब हो गया।

सागर नीचे प्रवेश द्वार पर काफी देर तक उसका इंतजार करता रहा, लेकिन जब छह बजे तक जयस वापस नहीं लौटा, तो वह उसे ढूंढने दोबारा पहाड़ी पर चढ़ गया। खुद भी रास्ता भटकने के बाद सागर किसी तरह नीचे पहुंचा और तुरंत 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली, तल्लीताल थाना, एसडीआरएफ, फायर सर्विस सहित लगभग 50 कर्मियों की टीम रातभर जंगल खंगालती रही, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। सुबह होते ही पीएसी और वन विभाग की टीम भी सर्च ऑपरेशन में शामिल हो गई।

करीब सौ से अधिक कार्मिकों के संयुक्त प्रयास से आखिरकार जयस को चाइना पीक के नीचे घने जंगल में घायल अवस्था में ढूंढ लिया गया। उसे तुरंत बीडी पांडे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर ले गए।