Good Morning India: हैप्पी न्यू ईयर, भारत समेत दुनियाभर में नए साल का जश्न, मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु! LPG गैस से लेकर रेल टिकट बुकिंग तक, आज से बदल गए 8 नियम! सवाल पूछने पर भड़के कैलाश विजयवर्गीय, पत्रकार को कहे अपशब्द! नए साल के जश्न में डूबा उत्तराखंड
नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपना खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की बड़ी खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। आज से लागू हो रहा 8वां वेतन आयोग, कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ा तोहफा। वहीं ऑस्ट्रेलिया आज से भारतीय निर्यात पर 100 फीसदी टैरिफ हटाएगा।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, भारत समेत दुनियाभर में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है। लोगों ने बीते वर्ष को विदा कर नई उम्मीदों, संकल्पों और खुशियों के साथ नए साल का स्वागत किया। इस दौरान लोग मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना कर रहे हैं। न्यूज़ीलैंड से लेकर न्यू जर्सी तक अलग-अलग अंदाज़ में लोग नए साल का स्वागत कर रहे हैं। भारत में जहां लोगों ने आधी रात तक नए साल के स्वागत का जश्न मनाया तो अब सुबह 4 बजे से मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं। लोग नए सार का स्वागत अपने आराध्य की उपासना से करना चाहते हैं। हर तरफ भक्ति का सैलाब दिख रहा है। आधी रात से ही मंदिर के बाहर लाखों भक्ति की लाइन लगी हुई है।
इधर नए साल के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव समेत देशभर के कई नेताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए खुशहाली, लोकतंत्र, सामाजिक न्याय और प्रगति का संदेश दिया है।
उधर नया साल सिर्फ कैलेंडर नहीं बदलता, बल्कि आम आदमी की रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े कई अहम नियम भी बदल देता है। 1 जनवरी 2026 से ऐसे कई फाइनेंशियल, टैक्स, गैस, रेलवे और डिजिटल पेमेंट से जुड़े नियम लागू हो गए हैं, जिनका सीधा असर आपकी जेब, सुविधा और प्लानिंग पर पड़ेगा। कहीं राहत मिली है तो कहीं झटका भी लगा है। LPG गैस की कीमतों से लेकर रेल टिकट बुकिंग, पैन-आधार लिंकिंग और क्रेडिट स्कोर तक आज से कुल 8 बड़े बदलाव लागू हो चुके हैं।
इधर सीरिया के उत्तरी शहर अलेप्पो में बुधवार, 31 दिसंबर 2025 को एक आत्मघाती हमलावर ने सुरक्षा बलों पर हमला किया। इस घटना में एक सुरक्षा अधिकारी की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए। सीरियाई गृह मंत्रालय और राज्य मीडिया ने इस हमले के बारे में जानकारी दी है। हमला बाब अल-फराज इलाके में हुआ, जो शहर के ऐतिहासिक केंद्र के पास एक व्यस्त क्षेत्र है। हमला उस वक्त हुआ जब सुरक्षा बल नववर्ष समारोह की सिक्योरिटी में लगे हुए थे।
उधर नया साल आमतौर पर राहत और खुशखबरी लेकर आता है, लेकिन 1 जनवरी 2026 की सुबह गैस उपभोक्ताओं के लिए मिली-जुली खबर लेकर आई है। जहां एक तरफ होटल, ढाबे और कारोबारियों के लिए इस्तेमाल होने वाला कॉमर्शियल LPG सिलेंडर अचानक महंगा हो गया, वहीं दूसरी ओर दिल्ली-एनसीआर के घरों में पाइप से आने वाली PNG गैस सस्ती हो गई। यानी किचन बजट पर एक तरफ दबाव बढ़ा है, तो दूसरी तरफ थोड़ी राहत भी मिली है। आइए जानते हैं नए साल के पहले दिन गैस के मोर्चे पर क्या बदला और आपकी जेब पर इसका क्या असर पड़ेगा। नए साल पर कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में बड़ा इजाफा किया गया है। इंडियन ऑयल के मुताबिक, दिल्ली में 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर अब 1,691.50 रुपये में मिलेगा, जो पहले 1,580.50 रुपये का था। यानी सीधे 111 रुपये की बढ़ोतरी।
इधर दक्षिण अफ्रीका से हैरान करने वाला साथ ही दर्दनाक मामला सामने आया है। अधिकारियों ने बताया कि नवंबर और दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका में खतना प्रक्रियाओं के कारण कम से कम 41 युवकों की मौत हो गई है। यहां खतना युवकों के लिए वयस्क बनने का एक संस्कार है जो अफ्रीका के विभिन्न जातीय समूहों द्वारा सालाना किया जाता है। इसमें दक्षिण अफ्रीका के कुछ हिस्से भी शामिल हैं जिनमें इनमें जोसा, न्देबेले, सोथो और वेन्डा समुदाय शामिल हैं। परंपरा के अनुसार इस दौरान युवकों को अलग रखा जाता है जहां उन्हें वयस्क होने के मूल्यों और जिम्मेदारियों के बारे में सिखाया जाता है। संस्कार के दौरान खतना वाला हिस्सा हर साल कई युवकों की मौत का कारण बनता है। खतना की अवधि आमतौर पर (जून-जुलाई) और (नवंबर-दिसंबर) की स्कूल छुट्टियों के दौरान होती है।
उधर नए साल के पहले दिन देश के कई हिस्सों में मौसम ने कड़ाके की ठंड बिखेरी है। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में घने कोहरे और शीतलहर का कहर जारी है, जबकि पहाड़ी राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बर्फबारी का सिलसिला बना हुआ है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने चेतावनी जारी की है कि अगले कुछ दिनों तक ठंड और गहराएगी, जिससे न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है।
इधर मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी की सप्लाई से बड़ा हादसा हुआ है। पाइपलाइन लीकेज के कारण सीवर का पानी पीने के जल में मिल गया, जिससे उल्टी-दस्त की महामारी फैली। अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। इनमें से सैकड़ों अस्पतालों में भर्ती हैं। यह घटना देश के सबसे स्वच्छ शहर कहे जाने वाले इंदौर की छवि पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है। बुधवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज में सीएम की बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बाहर निकले। एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों का रिफंड अभी तक क्यों नहीं मिला और पीने के पानी की उचित व्यवस्था क्यों नहीं हुई? इस पर मंत्री भड़क गए और बोले, "अरे छोड़ो यार, फोकट प्रश्न मत पूछा करो।" पत्रकार के जोर देने पर अपशब्दों का इस्तेमाल किया और वहां से चले गए। इस दौरान पार्षद कमल वाघेला ने भी पत्रकार से तीखी बहस की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, उत्तराखण्ड में भी नए साल का जश्न मनाया जा रहा है। बुधवार आधी रात को जैसे ही घड़ी की सुई 12 पर पहुंची, होटल, रेस्टोरेंट, सोसाइटी के साथ घरों में लोग झूम उठे। वहीं, इस मौके पर आसमान आतिशबाजी से जगमगा उठा। आतिशबाजी के साथ लोगों ने 2025 को अलविदा कहा और नए साल 2026 का जोरदार स्वागत किया। वहीं आज नए साल के मौके पर मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है।
इधर अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो प्रकरण में अब पुलिस ने पूर्व विधायक सुरेश राठौर के बाद अभिनेत्री उर्मिला सनावर के घर पर नोटिस चस्पा किया है। उर्मिला को जल्द थाने में पेश होने के निर्देश दिए गए हैं। इस मामले के बाद से पूर्व विधायक और उर्मिला सनावर भूमिगत हो गए हैं। पिछले दिनों भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम का नाम लेते हुए उर्मिला सनावर ने एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। इसके बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई।
उधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्य सेवक सदन में 215 उपनिरीक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। जिसमें 104 उप-निरीक्षक, 88 गुल्मनायक (पी.ए.सी) और 23 अग्निशमन द्वितीय अधिकारी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था, जनसुरक्षा तथा आपदा प्रबंधन प्रणाली को और अधिक सशक्त बनाने में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने नवनियुक्त उप निरीक्षकों से कहा कि अब तक की उनकी परीक्षा केवल शुरुआत थी, असली परीक्षा अब शुरू हो रही है। उन्हें अब प्रदेश की सुरक्षा, कानून व्यवस्था, आपदा प्रबंधन एवं अग्निशमन जैसे महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, अनुशासन और समर्पण के साथ करना होगा।
इधर बहुचर्चित अंकिता भंडारी मर्डर केस मामले पर नव वर्ष से पहले कांग्रेस ने 'एक दीया अंकिता के नाम' कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसके तहत कांग्रेसियों ने राजपुर रोड स्थित कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में एकत्रित होने के बाद गांधी पार्क तक दीया हाथ में लेकर पैदल मार्च निकाला। कांग्रेसियों का कहना था कि पूरे प्रदेश में अंकिता भंडारी हत्याकांड पर वीआईपी का नाम उजाकर होने के बावजूद सरकार की चुप्पी से लोगों में आक्रोश है। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का कहना है कि बीजेपी से निष्कासित पूर्व विधायक की कथित पत्नी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े मामले पर खुद के बीच हुई वार्तालाप को सोशल मीडिया पर जारी किया। जिसमें तथाकथित पूर्व विधायक ये कहते हुए सुने जा रहे हैं कि वो वीआईपी कौन था।