Good Morning India: आंध्र प्रदेश में चलती ट्रेन में लगी आग, 2 कोच जलकर राख, एक की मौत! घने कोहरे की चपेट में पूरा उत्तर भारत, कई राज्यों के लिए अलर्ट! सुप्रीम कोर्ट में आज दो अहम मामलों में होगी सुनवाई! स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, जानें आज क्या रहेगा खास?
नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपना खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की बड़ी खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। उन्नाव रेप केस में कुलदीप सेंगर को मिली राहत के विरोध में आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई। वहीं अरावली मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इधर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की आज ट्रंप से मुलाकात होगी।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, आंध्र प्रदेश के येलामांचिली इलाके में टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस के दो कोच में आग लग गई। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई। आग लगने की वजह अभी पता नहीं है और इसकी फोरेंसिक जांच की जा रही है। एक अधिकारी ने बताया कि जिन दो कोच में आग लगी, उनमें से एक में 82 तो दूसरे में 76 यात्री सवार थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें ट्रेन में आग लगने की सूचना देर रात 12.45 बजे मिली। हादसे के बाद आग की चपेट में आए बी-1 कोच में एक शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान चंद्रशेखर सुंदरम के रूप में हुई है। हादसे के बाद आग से प्रभावित दोनों कोचों को ट्रेन से अलग कर दिया गया और ट्रेन को उसके गंतव्य एर्नाकुलम की तरफ रवाना कर दिया गया। वहीं हादसाग्रस्त दोनों कोचों के यात्रियों को भी जल्द उनके गंतव्य की तरफ रवाना किया जाएगा। दो फोरेंसिक टीमें आग की वजह का पता लगाने में जुटी हैं।
इधर मैक्सिको के ओक्साका के दक्षिणी राज्य में एक ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। इस बात की जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी। मैक्सिकन नौसेना ने बताया कि निजांडा शहर के पास पटरी से उतरी ट्रेन में 250 लोग सवार थे, जिनमें नौ क्रू मेंबर और 241 यात्री शामिल थे। ट्रेन में सवार लोगों में से 193 लोगों को खतरे से बाहर बताया गया, जबकि 98 लोग घायल हुए। इनमें से 36 लोगों को मेडिकल सहायता दी जा रही थी।
उधर मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 31 दिसंबर तक और पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक जनवरी तक रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है। वहीं, जम्मू कश्मीर में नए साल पर बारिश और बर्फबारी का नया दौर शुरू हो सकता है। आईएमडी के अनुसार पूर्वी मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश में 29 दिसंबर तक और सब-हिमालयी पश्चिम बंगाल और बिहार, असम और मेघालय, उत्तर पूर्वी राज्यों और ओडिशा में एक जनवरी तक कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रह सकता है। इस दौरान गाड़ी धीरे चलाने, फॉग लाइट का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग की तरफ से वेदर रिपोर्ट में बताया गया कि हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 31 दिसंबर तक और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1 जनवरी तक रात/सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
इधर भारतीय महिला टीम ने शानदार अंदाज में श्रीलंकाई महिला टीम को चौथे टी20 मैच में 30 रनों से हरा दिया। मैच में दोनों टीमों की तरफ से रनों की बरसात देखने को मिली। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के अर्धशतकों की बदौलत टीम इंडिया ने 221 रनों का हिमालय जितना बड़ा स्कोर खड़ा किया, जहां तक पहुंचने के लिए श्रीलंका ने भरसक प्रयास किया, लेकिन विरोधी टीम निर्धारित 20 ओवर्स में कुल 191 रन ही बना सकी। स्मृति मंधाना ने अपनी पारी की शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और श्रीलंकाई गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। उन्होंने 48 गेंदों में 80 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। उनका शेफाली वर्मा ने अच्छा साथ निभाया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी की थी और बड़े स्कोर की नींव रख दी थी। श्रीलंकाई बॉलर्स को समझ ही नहीं आया कि उन्हें किस लाइन-लेंथ से गेंदबाजी करें। शेफाली ने 79 रनों की पारी में 12 चौके और एक छक्का जड़ा।
उधर उन्नाव दुष्कर्म मामले में भाजपा से निष्कासित नेता कुलदीप सिंह सेंगर की आजीवन कारावास की सजा को निलंबित करने के दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सीबीआई की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सोमवार को सुनवाई करेगा। प्रधान न्यायाधीश सूर्यकांत, जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस आगस्टीन जार्ज मसीह की अवकाश पीठ इस मामले की सुनवाई कर सकती है। हाईकोर्ट ने सेंगर की सजा यह कहते हुए निलंबित कर दी थी कि उन्होंने पहले ही सात साल पांच महीने जेल में बिता लिए हैं। सीबीआई ने इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। इसके अलावा अधिवक्ता अंजले पटेल और पूजा शिल्पकार द्वारा दायर एक अन्य याचिका पर भी सुनवाई होगी, जिसमें हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई है।
इधर अगर सब कुछ सही रहा तो देश भर के बिजली उपभोक्ताओं को जल्द बड़ी राहत मिल सकती है। जी हां, निकट भविष्य में बिजली की कीमतों में गिरावट आने की संभावना है। दरअसल, केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (CERC) पावर ट्रेडिंग एक्सचेंजों पर लगने वाले ट्रांजैक्शन फीस को तर्कसंगत बनाने पर विचार कर रहा है। CERC की इस पहल का मकसद बिजली की कीमतों को संभावित रूप से कम करना है। ये सुधार दक्षता बढ़ाने, नकदी की स्थिति को मजबूत करने और अलग-अलग एक्सचेंजों में कीमतों को तर्कसंगत बनाने में मददगार होगा। केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग के इस कदम से समय के साथ बिजली खरीदारों के लिए कुल लागत में कमी आ सकती है। बाजार समेकन को CERC ने इस साल जुलाई में दो साल से ज्यादा समय तक चले विचार-विमर्श के बाद मंजूरी दी थी। इसे चरणबद्ध तरीके से लागू करने का प्रस्ताव है, जिसकी शुरुआत जनवरी 2026 से की जाएगी। बाजार समेकन का मतलब बिजली की अलग-अलग एक्सचेंजों में होने वाली खरीद-फरोख्त को एक ही सिस्टम में जोड़ देना है, ताकि एक ही कीमत तय हो।
उधर मध्य प्रदेश के सीहोर में होमवर्क नहीं करने पर बच्चों के कपड़े उतरवा दिए गए थे। इस घटना का विरोध होने पर स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने संबंधित स्कूल पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। घटना का फोटो वायरल हुआ था। इसके बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हुए और जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले पर संज्ञान लिया। उन्होंने स्कूल पर जुर्माना लगाया। इसके साथ ही पुलिस को मामला दर्ज करने और पूरी घटना की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। सीहोर के एक निजी स्कूलों में छोटे बच्चों को अर्धनग्न करके प्रताड़ित किया गया था। घटना का फोटो वायरल होने पर बवाल मचा। बच्चों के पालकों और हिंदूवादी संगठनों ने स्कूल जाकर हंगामा किया। इस दौरान स्कूल की प्रिंसिपल समरीन खान पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया। स्कूल परिसर में करीब 2 घंटे तक हंगामा चला। हंगामा कर रहे लोगों ने इस स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग भी की।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात विनय त्यागी की लक्सर में गोलियों से भूनकर हत्या करने के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने एसआईटी (विशेष जांच दल) का गठन किया है। मामले की जांच तथ्यपरकता के साथ करने के निर्देश दिए गए हैं। 24 दिसंबर को रुड़की जेल से लक्सर अदालत में पेशी पर ले जाते समय कुख्यात गैंगस्टर विनय त्यागी पर पुलिस की गाड़ी में ही बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। करीब तीन गोलियां लगने से विनय गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे एम्स रेफर किया गया था, जहां तीन दिन बाद इलाज के दाैरान शनिवार सुबह विनय ने दम तोड़ दिया था। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया था। मामले को हत्या के प्रयास से हत्या में तरमीम करते हुए जांच शुरू कर दी गई।
इधर उत्तराखंड का मौसम नए साल से पहले बारिश-बर्फबारी का तोहफा दे सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 30-31 दिसंबर के साथ एक-दो जनवरी को पर्वतीय इलाकों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है। उधर 29 दिसंबर को दून समेत छह जिलों में घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया। पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, चंपावत और नैनीताल जिले के कुछ हिस्सों में सोमवार को घना कोहरा छाया रह सकता है। हालांकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि कोहरा छाने से पर्वतीय इलाकों के साथ मैदानी क्षेत्रों में भी सूखी ठंड परेशान करेगी। इसके अलावा 30-31 दिसंबर से दो जनवरी तक उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जिले के कुछ हिस्सों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं।
उधर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को एक अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई है। प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने देहरादून के एसएसपी से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी को दिए गए पत्र में भट्ट ने बताया कि एक अज्ञात मोबाइल नंबर से रविवार को उनके निजी मोबाइल नंबर पर लगातार फोन आ रहे हैं। कोई व्यक्ति गाली गलौज व अपशब्दों का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी दे रहा है। कई बार समझाने के बाद भी वह नहीं मान रहा है। कहा कि उक्त व्यक्ति द्वारा शायद किसी राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित होकर इस तरह की हरकत की जा रही है। इससे जहां मेरी राजनीतिक छवि धूमिल हो रही है, वहीं इससे मेरे जीवन को खतरा भी हो सकता है।
इधर अंकिता भंडारी हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर मूल निवास भू कानून संघर्ष समिति के नेतृत्व में लोगों ने वनंतरा रिजॉर्ट के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों और पुलिस में नोकझोंक भी हुई। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अंकिता हत्याकांड में शामिल लोगों को फांसी देने की मांग की। गंगा भोगपुर तल्ला में मूल निवास भू कानून संघर्ष समिति के आह्वान पर प्रदर्शन होने की सूचना पर पौड़ी गढ़वाल जिला प्रशासन की ओर से मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर बैरिकेटिंग लगाए गए थे। कार्यक्रम के दौरान आक्रोशित भीड़ और पुलिस बल के बीच वनंतरा रिसॉर्ट की ओर जाने को लेकर जद्दोजहद की स्थिति भी बनी रही।
उधर त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की हत्या के मामले को राज्य सरकार ने बेहद गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि इस तरह की कोई भी घटना प्रदेश में स्वीकार्य नहीं है। सरकार अराजक तत्वों से सख्ती से निपटेगी। इस तरह की घटनाओं में संलिप्त रहने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। त्रिपुरा के उनकोटी जिले के नंदानगर निवासी छात्र एंजेल चकमा की हत्या के मामले में पांच आरोपियों को अभी तक पकड़ा जा चुका है। इनमें से दो आरोपि नाबालिग हैं, जिन्हें बाल सुधार गृह भेजा गया है। एक फरार आरोपी की धर-पकड़ के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस की एक टीम को उसकी तलाश में नेपाल भेजा गया है।
इधर नोएडा से पर्यटकों को लेकर नैनीताल पहुंचे चालक को गाड़ी के अंदर कोयले की अंगीठी जलाना महंगा पड़ गया। कोयलों की गैस लगने से चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर पंचनामे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मथुरा के सिरोहा निवासी मनीष गंधार शनिवार यानी 27 दिसंबर को अपने टैक्सी वाहन संख्या UP 16 JT 8565 से नोएडा से पर्यटकों को लेकर नैनीताल पहुंचा था। रात करीब 9 बजे के आस पास सूखाताल पार्किंग में कार को पार्क किया, फिर कार के भीतर ही अंगीठी में कोयला जलाकर कंबल ओढ़कर सो गया।