Good Morning India: बांग्लादेश में रॉकस्टार जेम्स के कॉन्सर्ट पर भीड़ का हमला! अमेरिका में आफत बना बर्फीला तूफान! यूपी में पूरा हुआ SIR का काम, 2.89 करोड़ वोटर्स के नाम कटे! 60 साल के हुए सलमान, कैमरों के सामने काटा केक! उत्तराखण्ड के कई जिलों में शीत दिवस जैसी स्थिति

Good Morning India: Crowd attacks Rockstar James' concert in Bangladesh! Snow storm becomes a disaster in America! SIR work completed in UP, names of 2.89 crore voters deleted! Salman turns 60, cuts

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपना खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की बड़ी खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों   पर नजर डालते हैं। मुंबई के पुलिस परेड ग्राउंड में आज होगा ग्लोबल मैत्री फेस्टिवल का आयोजन। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज और कल दिल्ली में मुख्य सचिवों के 5वें राष्ट्रीय सम्मेलन की करेंगे अध्यक्षता। इधर अयोध्या में राम मंदिर के दो साल का जश्न आज से होगा शुरू।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, बांग्लादेश के दिग्गज गायक जेम्स के फरीदपुर में होने वाले एक कार्यक्रम में शुक्रवार की रात को भीड़ ने हमला कर दिया। आयोजकों की ओर से पूरी तैयारियों के बावजूद भीड़ के पत्थर बरसाने और हमला करने के बाद कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया। डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक गायक जेम्स का कॉन्सर्ट शुक्रवार को रात करीब 9 बजे फरीदपुर जिला स्कूल परिसर में स्कूल की 185वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित किया जाना था। आयोजन समिति के मुताबिक प्रवेश देने से मना किए जाने के बाद बाहरी लोगों के एक समूह ने कार्यक्रम स्थल में जबरन घुसने का प्रयास किया। इन लोगों ने रोके जाने पर कथित तौर से ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। भीड़ ने मंच पर कब्जा करने की कोशिश की। फरीदपुर जिला स्कूल के छात्रों ने हमले का विरोध किया, जिसकी वजह से हमलावरों को पीछे हटना पड़ा।

इधर अमेरिका में एयरलाइंस ने शुक्रवार को विंटर स्टॉर्म डेविन के कारण छुट्टियों के पीक ट्रैवल के दौरान हजारों फ्लाइट्स कैंसिल या लेट कर दीं, जबकि कुछ राज्यों ने बर्फबारी की आशंका में कमर्शियल सड़क यातायात पर रोक लगा दी। इस कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दरअसल, फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट FlightAware के अनुसार, शाम 4:04 बजे ET तक कुल 1,802 फ्लाइट्स कैंसिल की गईं और 22,349 लेट हुईं। अमेरिका के राष्ट्रीय मौसम सेवा ने शनिवार दोपहर तक विंटर स्टॉर्म डेविन को लेकर चेतावनी जारी की है। 

उधर उत्तर प्रदेश में एसईआर का काम पूरा हो गया। फाइनल आंकड़े और ड्राफ्ट लिस्ट 31 दिसम्बर को आएगी। सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश में 2.89 करोड़ वोटर्स अनकलेक्टेबल कैटेगरी में है। यानि प्रदेश में 2.89 करोड़ वोटर के नाम वोटर लिस्ट से कट गए हैं। यूपी में अभी कुल 15 करोड़ करोड़ 44 लाख वोटर थे। एसाईआर की आखिरी तारीख के बाद करीब 2.89 करोड़ यानि 18.7 फीसदी मतदाता के नाम  दर्ज नहीं हुए। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में करीब 12 लाख वोटर कम हो गए हैं।

इधर उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां डबल मर्डर से हड़कंप मच गया है। बदमाशों ने पिता और पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश में अख्तर और मैसर को गोली मारी गई। कुछ दिन पहले ही पिता-पुत्र जेल से छूटकर आए थे। हत्या के मामले में दोनों जेल में बंद थे। इस दोहरे हत्याकांड के बाद सीतापुर के फतेहपुर गांव में तनाव में है। भारी फोर्स  की तैनाती की गई है।

उधर राजस्थान के चूरू जिले के सांडवा थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा शाम करीब 5:30 बजे कातर और तेहनदेसर के बीच एक कॉलेज के पास हुआ, जहां बोलेरो और ट्रेलर की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। थानाधिकारी चौथमल ने बताया कि बोलेरो सांडवा से लालगढ़ (चूरू) की ओर जा रही थी, जबकि ट्रेलर नोखा (बीकानेर) से सांडवा की तरफ आ रहा था। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग वाहन में बुरी तरह फंस गए। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

इधर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने 27 दिसंबर को अपना 60वां जन्मदिन बड़ी गर्मजोशी और दिल जीत लेने वाले अंदाज के साथ मनाया। अभिनेता अपने पनवेल स्थित फार्महाउस से बाहर निकले और बाहर जमा पैपराजी के साथ जश्न मनाया। उन्होंने पैपराजी के साथ केक काटा और फोटो खिंचवाने से पहले उन्हें भी केक का एक टुकड़ा दिया। हालांकि यह जश्न काफी हद तक निजी था, लेकिन मेहमानों की सूची में अभिनेता के करीबी लोगों और इंडस्ट्री के दोस्तों की झलक दिखी। कई प्रमुख बॉलीवुड हस्तियों ने जन्मदिन की पार्टी में शिरकत की जिनमें महेंद्र सिंह धोनी से लेकर हुमा कुरैशी भी शामिल रहीं। 

उधर थाईलैंड और कंबोडिया के बीच सीमा पर शुक्रवार को फिर लड़ाई छिड़ गई। खास बात यह है कि इसी समय दोनों देश शांति के लिए बातचीत भी कर रहे थे। 5 महीने का सीजफायर टूटने के बाद दोनों देशों के बीच फिर से झड़प शुरू हो गई थी। कंबोडिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि थाईलैंड ने एफ-16 लड़ाकू विमानों से उत्तर-पश्चिमी प्रांत बांटेय मीनचे में एक गांव पर करीब 40 बम गिराए। अभी तक किसी के मरने की खबर नहीं है, लेकिन मंत्रालय का कहना है कि कई घरों और अन्य चीजों को नुकसान पहुंचा है।

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, उत्तराखंड का मौसम नए साल में बारिश-बर्फबारी का तोहफा दे सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 30-31 दिसंबर के साथ एक जनवरी को पर्वतीय इलाकों में बारिश-बर्फबारी होने की संभावना है। उधर, 27 दिसंबर को दून समेत छह जिलों में शीत दिवस की स्थिति रहेगी। केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, चंपावत और नैनीताल जिले के कुछ हिस्सों में शनिवार को घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

उधर जातिसूचक टिप्पणी का विरोध करने पर चाकू से गोदे गए त्रिपुरा के उनाकोटी जिले के नंदानगर निवासी एंजेल चकमा (24) की धूलकोट स्थित अस्पताल में 17 दिन तक चले उपचार के बाद मौत हो गई। एंजेल पर चाकू से हमला करने वाले पांचों आरोपी जेल में बंद हैं। सेलाकुई थाना पुलिस ने प्राथमिकी में हत्या संबंधी धारा को बढ़ाया है। शराब के ठेके के बाहर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। एंजेल जिज्ञासा विश्वविद्यालय का छात्र था। सभी हत्यारोपी भी छात्र हैं। थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि नौ दिसंबर को सेलाकुई में सामान की खरीदारी के लिए आए दो सगे भाई एंजेल चकमा और माइकल चकमा पर कुछ अज्ञात युवकों ने चाकू व कड़े से हमला कर दिया था। एजेंल चकमा के पेट, सिर और पीठ पर चाकू से वार किए गए थे। गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया था। मृतक के भाई माइकल चकमा ने बताया कि हमला करने वाले सभी युवक नशे में धुत्त थे। उन्होंने उन पर जातिसूचक टिप्पणी की, उनके सिर पर कड़े से वार किए। उनके भाई ने विरोध किया तो उस पर चाकू और कड़े से हमला कर दिया।

इधर अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर अभिनेत्री उर्मिला सनावर के सोशल मीडिया में लगाए गए आरोपों से भाजपा प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम आखिर शुक्रवार को सामने आए। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ आपराधिक षडयंत्र हो रहा है। सबूत लाओ तो मैं संन्यास ले लूंगा। मीडिया में जारी अपनी वीडियो में पार्टी नेता दुष्यंत गौतम ने कहा कि अपने राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक जीवन में 47 वर्ष से लगातार काम कर रहे हैं। अपने नैतिक मूल्यों को, भारतीय जनता पार्टी की प्रमाणिकता को, समाज में बहन-बेटियों की इज्जत को सर्वोपरि मानते हुए काम किया। आज तक जीवन में भी ऐसी घटना नहीं हुई, जिससे मेरे चरित्र पर सवाल उठे हों।

उधर ऊधम सिंह नगर जिले के गदरपुर थाना क्षेत्र में एक युवक को सोशल मीडिया पर धार्मिक भड़काऊ पोस्ट कर नफरती नारों से माहौल खराब करने और युवक से मारपीट करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी गदरपुर थाने में एक मुकदमा दर्ज है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी को तत्काल अरेस्ट किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। दरअसल 25 दिसंबर 2025 को वादी चन्द्र पाल, निवासी वार्ड संख्या-28, सुभाष कॉलोनी, रुद्रपुर द्वारा कोतवाली गदरपुर में तहरीर दी गई थी। तहरीर में बताया गया कि जुनैद इदरीसी एवं उसके 20-25 साथी पूर्व नियोजित तरीके से सोशल मीडिया पर धार्मिक भड़काऊ पोस्ट साझा कर रहे थे। आरोप है कि इसके बाद अभियुक्तों ने राहुल कोली के साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गया इस दौरान आरोपियों द्वारा उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना गदरपुर पुलिस ने तत्काल आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचना उपनिरीक्षक मोहन सिंह बोहरा को सौंपी गई।