Good Morning India: ईरान में भड़की जनता, 7 लोगों की हुई मौत! स्विट्जरलैंड अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 47! IFJ की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, 2025 में दुनिया भर में मारे गए 128 पत्रकार! अफगानिस्तान में आई भयानक आपदा, उत्तराखण्ड में आज बारिश-बर्फबारी की संभावना
नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपना खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की बड़ी खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। राजधानी दिल्ली में आज से ‘शब्दोत्सव’ साहित्यिक आयोजन की होगी शुरुआत। वहीं गृह मंत्री अमित शाह आज अंडमान-निकोबार दौरे पर रहेंगे।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, ईरान की खराब अर्थव्यवस्था के कारण शुरू हुए विरोध प्रदर्शन ग्रामीण इलाकों में फैल गए है। प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई है। 5 लोगों की मौत गुरुवार को जबकि एक शख्स की मौत बुधवार को हुई थी। झड़पों में ईरान की पैरामिलिट्री फोर्सेस के एक जवान की भी मौत हुई है जबकि 13 से ज्यादा घायल हैं। हिंसक आंदोलन को दौरान हुई मौतों के बाद प्रदर्शकारी बेकाबू होते दिख रहे हैं। तेहरान से शुरू हुआ प्रदर्शन अब ईरान के 50 से ज्यादा शहरों तक पहुंच गया है। बढ़ती महंगाई को लेकर शुरू हुआ ये प्रदर्शन सुरक्षाबलों की कार्रवाई के बाद और तेज हो गया है। सबसे ज्यादा हिंसक झड़पें तेहरान के दक्षिण-पश्चिम में 300 किलोमीटर स्थित अजना शहर में हुई हैं। यह शहर ईरान के लोरेस्तान सूबे में पड़ता है।
उधर दुनिया भर में 2025 में कुल 128 पत्रकारों और मीडिया कार्यकर्ताओं की मौत हुई। अंतरराष्ट्रीय पत्रकार महासंघ यानी कि IFJ की अंतिम रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा पत्रकारों की मौत मध्य पूर्व और अरब दुनिया में हुई। IFJ की रिपोर्ट में कहा गया है कि मध्य पूर्व और अरब दुनिया में 74 पत्रकारों की मौत हुई जो कि कुल मौतों का करीब 58 फीसदी है। इनमें से भी सबसे ज्यादा 56 मौतें अकेले गाजा युद्ध के दौरान रिपोर्टिंग करते हुए फिलीस्तीन में हुई हैं। रिपोर्ट में कहा गया है, 'मध्य पूर्व और अरब दुनिया में 2025 में पत्रकारों की मौतों का एक भयानक रिकॉर्ड है, जहां 74 मौतें हुईं। फिलिस्तीनी पत्रकारों ने सबसे ज्यादा कीमत चुकाई है, क्योंकि गाजा युद्ध में IFJ ने 56 मौतें दर्ज कीं। सबसे चर्चित मामला 10 अगस्त का था, जब अल जजीरा के रिपोर्टर अनास अल-शरीफ को निशाना बनाकर हमला किया गया। वह गाजा शहर के अल शिफा अस्पताल के बाहर पत्रकारों के टेंट में थे, जहां उनके साथ 5 अन्य पत्रकारों और मीडिया कार्यकर्ताओं की भी मौत हो गई।' IFJ ने रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि कुल 128 मौतों में 9 मौतें दुर्घटना से हुईं और मरने वालों में 10 महिलाएं भी शामिल हैं। रिपोर्ट में यह भी पुष्टि की गई कि 10 दिसंबर के बाद 17 अतिरिक्त मामले सामने आए, जिससे पहले की अस्थायी संख्या 111 से बढ़कर 128 हो गई। वहीं, यमन में 13 पत्रकारों की मौत हुई, यूक्रेन में 8, और सूडान में 6 पत्रकार मारे गए। भारत और पेरू में 4-4 मौतें दर्ज की गईं। इसके अलावा, कई अन्य देशों जैसे पाकिस्तान, मैक्सिको, फिलीपींस और पेरू में 3-3 पत्रकार मारे गए।
इधर मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों से मैदान तक शीतलहर का प्रकोप रहेगा हिमाचल, उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी है तो जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में बर्फबारी का अनुमान है। यानी तापमान में गिरावट की वजह से प्रचंड ठंड रहेगी है। हालांकि बर्फबारी होने से सैलानियों की मौज आ गई है वो इस बर्फबारी का पूरा मजा ले रहे हैं। वहीं, दिल्ली-NCR में शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट जारी है। साथ ही उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 2 जनवरी को दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट रहेग। आज ठंडी हवाएं चल सकती हैं और बादल छाए रहेंगे। 2 जनवरी को धूप न निकलने का भी पूर्वानुमान है. अभी सिर्फ 2 जनवरी के लिए ही ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी की गई है। आईएमडी ने 7 जनवरी तक के मौसम का भी पूर्वानुमान जारी कर दिया है, जिसमें अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिरता हुआ नजर आ रहा है।
उधर कर्नाटक के बेल्लारी में दो विधायकों के समर्थक आपस में ही भिड़ गए। बताया जा रहा है कि पोस्टर लगाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया था, जिसके बाद दोनों गुटों के बीच झड़प हो गई। देखते ही देखते पत्थरबाजी होने लगी, जबकि गोलीबारी भी देखने मिली। बताया जा रहा है कि एक झड़प के दौरान एक युवक को गोली भी लग गई है। ये पूरी झड़प बेल्लारी सिटी के विधायक नारा भरत रेड्डी और गंगावती के विधायक जी जनार्दन रेड्डी के समर्थकों के बीच हुई है। यहां भरत रेड्डी के समर्थक जनार्दन रेड्डी क घर के सामने बैनर लगाना चाहत थे, जिसका विरोध करने पर झड़प हो गई। गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है।
इधर अफगानिस्तान में एक बार फिर से प्राकृतिक आपदा का कहर देखने को मिला है। देश के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ आ गई है। इस बाढ़ की चपेट में आने के कारण अब तक कम से कम 17 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। इसके साथ ही इस आपदा में 11 लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आ रही है। अफगानिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकारण ने गुरुवार को इस आपदा के बार में जानकारी दी है। अफगानिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता मोहम्मद यूसुफ हम्माद ने गुरुवार को देश में आई बाढ़ के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि आपदा ने मध्य, उत्तरी, दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों में भी लोगों के आम जीवन को बाधित कर दिया है। बाढ़ के कारण प्रभावित जिलों में बुनियादी ढांचे को भी काफी नुकसान पहुंचा है। लोगों के साथ बड़ी संख्या में मवेशी भी मारे गए हैं।
उधर अपने आप को 'अवतार' बताने वाले इवांस एशुन (जिसे एबो नोआ के नाम से जाना जाता है) को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि, इसने 25 दिसंबर 2025 को वैश्विक बाढ़ की भविष्यवाणी की थी, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई थी। नोआ को घाना पुलिस सेवा की विशेष साइबर जांच टीम ने बुधवार (स्थानीय समय) को हिरासत में लिया था। पुलिस हिरासत में हथकड़ी पहने एबो नोआ की तस्वीर जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। पता चला है कि, ये मीडिया में सुर्खियों में बने रहने के लिए फर्जी भविष्यवाणी किया करता था। फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, एक वायरल वीडियो में इसने दावा किया था कि, ईश्वर ने उसे चेतावनी दी थी कि दुनिया का अंत 25 दिसंबर, 2025 को होगा। अपनी भविष्यवाणी की व्याख्या करते हुए उसने कहा कि भारी बारिश और बाढ़ से विनाश होगा। उसने यह भी बताया कि ईश्वर ने उसे लोगों को बचाने के लिए नावें बनाने का निर्देश दिया था और उसने ऐसी 10 नावें बना ली थीं।
इधर स्विट्जरलैंड के प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट क्रांस-मोंटाना में नए साल के जश्न के दौरान लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। जांचकर्ताओं का कहना है कि आग लगने की वजह 'फ्लैशओवर' हो सकती है, जिससे आग बहुत तेजी से फैल गई। अधिकारियों के मुताबिक, यह आग वैले कैंटन के अल्पाइन रिसॉर्ट में स्थित 'ले कॉन्स्टेलेशन' बार में नए साल के जश्न के दौरान लगी। आग इतनी तेजी से फैली कि बार में भारी तबाही मच गई। बताया जा रहा है कि उस समय बार में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, प्रदेश के न्यायालयों में आने वाले समय में केस की फाइल नहीं बल्कि डिजिटल फाइल देखने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए शासन ने बजट जारी कर दिया है। प्रदेशभर के न्यायालयों में 22 कियोस्क मशीनें लगाई जाएंगी। न्यायालयों में केस की फाइलों को देखना भी एक चुनौती है। रिकॉर्ड रूम से हर केस की तारीख पर फाइलें निकाली जाती हैं। संबंधित केस के अधिवक्ता या वादी, प्रतिवादी भी कई बार इन फाइलों को देखते हैं। जैसे-जैसे केस आगे बढ़ता है तो फाइल मोटी होती जाती है। देखना भी चुनौतिपूर्ण होता जाता है। लिहाजा, अब इनको डिजिटल रूप में बदला जा रहा है।
इधर हरिद्वार के धनौरी चौकी क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना में भाजपा नेता की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता अमित सैनी अपनी कार से रुड़की से धनौरी की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह दोनों सड़कों के बीच रुड़की–धनौरी मार्ग पर पहुंचे तो उसकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के अस्पताल भिजवा दिया है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को भाजपा नेता अमित सैनी अपनी कार से किसी कार्य से रूड़की गये थे। जैसे ही वापस वह धनौरी कलियर मार्ग पर दो सड़कों के बीच पहुंचे तो उसकी कार डिसबेलेंस हो गई, जिसके कारण कार पेड़ से टकरा गई और नीचे जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के अस्पताल भिजवा दिया है।
उधर टीएचडीसी की निर्माणाधीन विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना की टनल में दो लोको वैगन (बॉक्स) की टक्कर मामले में एक लोको वैगन के चालक को बर्खास्त किया गया है। बृहस्पतिवार को टीएचडीसी के कार्यपालक निदेशक कुमार शरद ने मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने बताया कि पीपलकोटी परियोजना के टीबीएम टनल में मजदूरों को कार्यस्थल तक ले जाने के लिए एक लोको वैगन (बॉक्स) है। मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे एक लोको वैगन टनल के बाहर से रात्रि शिफ्ट वाले मजदूरों को लेकर जा रही थी, जिसमें 81 लोग सवार थे।वो वहां खड़ी एक लोको वैगन से टकरा गई। घटना के तुरंत बाद बाहर से दूसरी लोको मंगाई और घायलों को बाहर निकाल कर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेजा गया।
इधर अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी प्रकरण को लेकर कांग्रेस ने हरिद्वार में बड़ा कैंडल मार्च निकाला। सीनियर कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत भी इस कैंडल मार्च में शामिल हुए। साल के पहले दिन की शाम पर हरिद्वार के ललतारों पुल से हर की पैड़ी तक सैकड़ो कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने हाथ में मोमबत्ती लेकर अंकिता भंडारी हत्याकांड में चर्चित वीआईपी प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की और जमकर नारेबाजी भी की। कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत ने मांग को दोहराते हुए कहा कि पूरे मामले की जज की निगरानी में सीबीआई जांच होनी चाहिए और हत्याकांड में शामिल वीआईपी प्रकरण से पर्दा उठना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह निर्भया मामले में पूरा देश सड़कों पर आ गया था, उसी तरह अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले में जनता में आक्रोश है और कांग्रेस भी इस लड़ाई को लड़ रही है।