Good Morning India: माघ मेला शुरू, प्रयागराज में उमड़ा आस्था का जनसैलाब! यूपी में चार साल की मासूम से रेप के बाद की हत्या, पुलिस ने किया एनकाउंटर! अमेरिका में नए साल पर आतंकी हमला नाकाम, ISIS से प्रेरित युवक गिरफ्तार! उर्मिला सनावर के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट से लिया गैर जमानती वारंट
नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपना खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की बड़ी खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। प्रयागराज में माघ मेले की शुरुआत आज से होगी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के एक हेरिटेज स्थल पर पिपरहवा अवशेषों की प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, बांग्लादेशी खिलाड़ी को टीम में शामिल करने को लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मालिक और अभिनेता शाह रुख खान विवादों में घिर गए हैं और उन पर मुस्तफिजुर रहमान को हटाने का दबाव बढ़ गया है। आध्यात्मिक गुरु रामभद्राचार्य और कथावाचक देवकी नंदन के विरोध के बाद अब भाजपा और शिवसेना नेताओं ने कहा कि वे रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में नहीं खेलने देंगे। ये लोग बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार से आक्रोशित हैं। विवाद के बीच बीसीसीआई ने बांग्लादेश के खिलाडि़यों की आइपीएल में भागीदारी पर चुप्पी साध रखी है। बीसीसीआई ने आइपीएल में बांग्लादेशी खिलाडि़यों की भागीदारी पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार बांग्लादेशी खिलाडि़यों को लीग में भाग लेने से रोकने के लिए सरकार की ओर से कोई निर्देश नहीं मिला है। गौरतलब है कि पिछले महीने आयोजित मिनी-नीलामी में केकेआर ने 9.20 करोड़ रुपये में रहमान को खरीदा था।
इधर यूपी के बुलंदशहर जिले के थाना सिकंदराबाद क्षेत्र में चार साल की मासूम के साथ रेप और मर्डर की वारदात सामने आई है। हालांकि पुलिस ने तीन घंटे के अंदर ही दरिंदों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें मुठभेड़ में गोली भी लगी है। दोनों आरोपियों की पहचान राजू और वीरा कश्यप के रूप में हुई है, जिन्हें फिलहाल घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों आरोपी लखीमपुर और है बलरामपुर के रहने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक देर शाम से ही मासूम गायब थी, काफी खोजबीन के बाद मकान के पीछे उसका शव बरामद हुआ था।
उधर महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां सड़क न होने की वजह से के गर्भवती महिला की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक महिला को प्रसव के लिए अस्पताल जाना था, लेकिन सड़क न होने की वजह से वह पैदल ही अस्पताल के लिए निकल पड़ी। वह करीब छह किलोमीटर तक पैदल चली। इस दौरान गर्भ में ही शिशु की मौत हो गई थी। बाद में उसे अस्पताल लेकर जाया गया, जहां ऑपरेशन से पहले ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि एटापल्ली तालुका के आलदंडी टोला की रहने वाली 24 साल की आशा कार्यकर्ता संतोष किरंगा की मौत हो गई। यह महिला नौ महीने की गर्भवती थीं। उन्होंने बताया कि मुख्य सड़क से कटे गांव और प्रसव की कोई सुविधा न होने के कारण किरंगा ने एक जनवरी को अपने पति के साथ जंगल के रास्ते से छह किलोमीटर चलकर अपनी बहन के घर पहुंचने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान उसकी हालत बिगड़ गई।
इधर बिहार के मुजफ्फरपुर में पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के AI जनरेटेड फर्जी वीडियो बनाना एक शख्स को महंगा पड़ गया। पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया। ये गिरफ्तारी शुक्रवार को हुई है। आरोपी व्यक्ति पर आरोप है कि उसने पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के AI जनरेटेड फर्जी वीडियो और ऑडियो बनाए और उन्हें प्रसारित किया। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर AI जनरेटेड फर्जी वीडियो की भरमार है और इस तरह का कंटेंट काफी वायरल किया जाता है। कंटेंट क्रिएटर्स ऐसा कंटेंट बनाने में मर्यादा की सारी हदें पार कर देते हैं और उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जाता।
उधर संगम की रेती पर माघ मेले के प्रथम स्नान पर्व- पौष पूर्णिमा का शुभारंभ हो गया है। आज माघ मेला 2026 के पहले दिन श्रद्धालु बड़ी संख्या में पवित्र स्नान के लिए त्रिवेणी संगम पहुंच रहे हैं। यहां त्रिवेणी संगम पर सुबह से ही श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। इस दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष तैयारियां भी की गई हैं। वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी सुबह से ही इलाके में व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। सीएम योगी ने भी सभी श्रद्धालुओं को माघ मेला और पौष पुर्णिमा की बधाई दी है। पौष पूर्णिमा के स्नान के दौरान मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल भी मौके पर मौजूद रहीं। उन्होंने कहा, "यहां पर जितने श्रद्धालु हैं उनसे बात की गई। सभी को व्यवस्था सुचारू और अच्छी लग रही है और सभी लोग सुविधानुसार यहां पर स्नान कर रहे हैं। हमें जिस प्रकार से सुविधा उपलब्ध करवानी थी, उसी प्रकार सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। यहां पर सब कुछ नॉर्मल है। जितने भी श्रद्धालु यहां पर आ रहे हैं उनसे कहना चाहूंगी कि मां गंगा सबको अपना आर्शीवाद प्रदान करें और आज हम लोगों का माघ मेला प्रारंभ हो रहा है तो सबको मां गंगा का आर्शीवाद मिले।"
इधर अमेरिकी संघीय जांच ब्यूरो (FBI) ने बताया है कि उसने उत्तरी कैरोलिना के मिंट हिल इलाके में नए साल पर एक ग्रॉसरी स्टोर और रेस्तरां पर हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है। इस मामले में 18 साल के क्रिश्चियन स्टर्डिवेंट को गिरफ्तार किया गया है जो आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) से प्रेरित था। स्टर्डिवेंट मिंट हिल का निवासी है और बर्गर किंग में काम करता था। जांचकर्ताओं के अनुसार, उसने लगभग एक साल से हमले की योजना बना रहा था। वह चाकू और हथौड़ों से हमला करने की तैयारी कर रहा था, ताकि ज्यादा से ज्यादा निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा सके। FBI के अनुसार, स्टर्डिवेंट ने दिसंबर 2025 में सोशल मीडिया पर ISIS का समर्थन करने वाले कई पोस्ट किए थे, जिसमें हिंसा को बढ़ावा देने वाली तस्वीरें भी शामिल थीं। जांच पिछले महीने शुरू हुई जब अधिकारियों ने उसे एक ऐसे अकाउंट से जुड़ा पाया जिसका डिस्प्ले नाम ISIS के पूर्व नेता अबू बकर अल-बगदादी से जुड़ा था।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, नए साल की शुरुआत के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने सभी सात मोर्चों की टीमों की घोषणा भी कर दी है। प्रदेश भर से इसमें पदाधिकारी घोषित किए गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की सहमति के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विपुल मैंदोली ने अपनी टीम घोषित कर दी। इसी प्रकार, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष रुचि चौहान भट्ट, किसान मोर्चा के महेंद्र सिंह नेगी, अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष नेत्रपाल मौर्या, अनुसूचित जाति मोर्चा के बलवीर घुनियाल, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के डॉ. प्रेम सिंह राणा, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अनीस गौड़ ने अपनी टीमों की घोषणा कर दी।
उधर अंकिता हत्याकांड ऑडियो-वीडियो प्रकरण में फरार चल रहे सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। बहादराबाद पुलिस की ओर से पहले नोटिस चस्पा किए जाने के बाद अब देहरादून पुलिस ने भी पूर्व विधायक सुरेश राठौर के आवास पर नोटिस चस्पा कर दिया है। उन्हें थाने में पेश होने के निर्देश दिए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुरेश राठौर को बार-बार थाने में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया था, लेकिन उसने पुलिस को कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के तहत उसके घर पर नोटिस चस्पा किया। अब देहरादून पुलिस की कार्रवाई के बाद यह माना जा रहा है कि जल्द ही आगे की सख्त कार्रवाई की जा सकती है।
इधर अंकिता हत्याकांड से जुड़े चर्चित ऑडियो क्लिप और ब्लैकमेलिंग के मामलों में फंसी सहारनपुर की अभिनेत्री उर्मिला सनावर की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। हरिद्वार पुलिस ने अब मामले में सख्त रुख अपनाते हुए अभिनेत्री के खिलाफ अदालत से गैर जमानती वारंट हासिल कर लिया है। रानीपुर कोतवाली पुलिस की इस कार्रवाई के बाद ज्वालापुर पुलिस भी अपने स्तर से वारंट लेने की प्रक्रिया में जुट गई है। गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद पुलिस ने उर्मिला सनावर और निष्कासित पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर की तलाश तेज कर दी है। पुलिस का दावा है कि दोनों ही आरोपी लंबे समय से जांच से बच रहे हैं और नोटिस के बावजूद थाने में पेश नहीं हुए। ऐसे में उनकी गिरफ्तारी किसी भी समय की जा सकती है।
उधर प्रदेश महिला कांग्रेस ने अंकिता भंडारी हत्या मामले में वीआईपी के खिलाफ कार्रवाई व कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति गिरिधारी लाल साहू की ओर से महिलाओं पर दिए बयान के विरोध में प्रदर्शन कर कैबिनेट मंत्री के आवास कूच किया। पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोक दिया। प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने यमुना कॉलोनी स्थित कैबिनेट मंत्री के आवास का घेराव करने के लिए कूच किया। पुलिस ने यमुना कॉलोनी के मुख्य गेट से पहले बैरिकेडिंग लगा कर कार्यकर्ताओं को आवास तक जाने से रोक दिया। इसके बाद महिला कार्यकर्ता सड़क पर बैठ कर नारेबाजी करने लगीं। महिला कांग्रेस अध्यक्ष रौतेला ने कहा, अंकिता भंडारी हत्याकांड को तीन वर्ष हो चुके हैं, लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है।