Good Morning India: आज से महंगा हुआ ट्रेन का सफर! कनाडा में भारतीय की हत्या, अमेरिका ने नाइजीरिया में ISIS के ठिकानों पर की एयरस्ट्राइक! गुजरात के कच्छ में सुबह-सुबह आया भूकंप, कैलाश खेर के शो में जबरदस्त हंगामा! उत्तराखण्ड में आज शीत दिवस जैसे हालात
नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपना खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की बड़ी खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। आज से ट्रेन टिकट महंगे, साधारण और मेल-एक्सप्रेस क्लास के किराए में बढ़ोतरी लागू। इधर कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज गैंगरेप केस की सुनवाई आज से होगी शुरू। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 20 बच्चों को 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार' से करेंगे सम्मानित।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, अमेरिका ने नाइजीरिया में ISIS के ठिकानों पर बड़ा हमला किया है। अमेरिका ने नॉर्थ वेस्ट नाइजीरिया में एयर स्ट्राइक की है। अमेरिका की तरफ से एयर स्ट्राइक का वीडियो भी जारी किया गया है। अमेरिका के इस अटैक की जानकारी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर दी है। डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा कि उत्तर-पश्चिमी नाइजीरिया में ISIS पर ये हमला ईसाइयों की हत्याओं को लेकर आतंकवादियों को निशाना बनाकर किया गया। ट्रंप ने आगे लिखा कि आज रात कमांडर इन चीफ के रूप में मेरे निर्देश पर अमेरिका ने उत्तर-पश्चिमी नाइजीरिया में आईएसआईएस आतंकवादी गिरोहों के खिलाफ एक शक्तिशाली और घातक हमला किया।
इधर भूकंप के झटकों से आज गुजरात की धरती हिल गई। गुजरात के कच्छ जिले में शुक्रवार सुबह 4:30 बजे भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 आंकी गई है। भूकंप के डर से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।एनसीएस के अनुसार, गुजरात के कच्छ में आए भूकंप की गहराई मात्र 10 किलोमीटर पर रही। इसका केंद्र 23.65 N, देशांतर: 70.23 E पर रहा। भूकंप के झटकों से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
उधर कनाडा के टोरंटो में हुई गोलीबारी में एक भारतीय छात्र शिवांक अवस्थी की मौत हो गई। टोरंटो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने गुरुवार को टोरंटो विश्वविद्यालय के स्कारबोरो परिसर के पास हुई गोलीबारी में 20 वर्षीय भारतीय डॉक्टरेट छात्र शिवांक अवस्थी की हत्या पर दुख जताया। दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'टोरंटो विश्वविद्यालय के स्कारबोरो परिसर के पास हुई एक घातक गोलीबारी की घटना में युवा भारतीय डॉक्टरेट छात्र शिवांक अवस्थी की दुखद मृत्यु पर हम गहरा शोक व्यक्त करते हैं।' भारतीय वाणिज्य दूतावास ने एक बयान में कहा, 'इस मुश्किल वक्त में दूतावास शोक संतप्त परिवार के संपर्क में है और स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय में सभी जरूरी सहायता दे रहा है।'
इधर मशहूर बॉलीवुड सिंगर और पद्मश्री से सम्मानित कैलाश खेर के ग्वालियर में आयोजित लाइव शो के दौरान उस वक्त हंगामा मच गया, जब भीड़ अचानक बेकाबू हो गई। हालात इतने बिगड़ गए कि कैलाश खेर को बीच में ही अपनी परफॉर्मेंस रोकनी पड़ी और स्टेज से लोगों से संयम बरतने की अपील करनी पड़ी। जानकारी के मुताबिक, क्रिसमस के मौके पर ग्वालियर के मेला मैदान में भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसी कार्यक्रम में कैलाश खेर अपनी प्रस्तुति दे रहे थे। शो के दौरान अचानक दर्शकों की भीड़ बैरीकेड तोड़ते हुए स्टेज की ओर बढ़ने लगी।
उधर बांग्लादेश में जारी अशांति के बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। बांग्लादेश के राजबाड़ी जिले के पांगशा उपजिला में बुधवार रात एक और हिंदू युवक की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, युवक पर जबरन वसूली का आरोप लगाया गया था। यह घटना रात करीब 11 बजे कलीमोहर यूनियन के होसेंदंगा गांव में हुई, जिसके बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया। वहीं पांगशा सर्कल के सहायक पुलिस अधीक्षक देब्रत सरकार ने बताया कि मृतक की पहचान अमृत मंडल, उर्फ सम्राट, के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार घटना के दौरान पुलिस ने सम्राट के एक साथी मोहम्मद सलीम को मौके से गिरफ्तार किया। सलीम के पास से पुलिस ने दो हथियार भी बरामद किए। पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और सम्राट को गंभीर हालत में भीड़ से बचाया।
इधर दिल्ली के शाहदरा जिला के विवेक विहार इलाके में महज 20 रुपये को लेकर हुए झगड़े में एक शख्स ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद वह घर के पास ही मौजूद रेलवे ट्रैक पर पहुंचा और उसने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। मृतकों की शिनाख्त पत्नी महेंद्र कौर (45) और इसके पति कुलवंत सिंह उर्फ संजय उर्फ बंटी (48) के रूप में हुई है। मां की मौत के बाद बेटे ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। उसने बताया कि मां ने पंखे के सहारे फंदा लगाकर जान दी है। छानबीन हुई तो पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने बृहस्पतिवार को महिला का पोस्टमार्टम करवाया तो उसमें गला दबाकर हत्या करने की बात साफ हो गई। विवेक विहार थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
उधर कानपुर में बिठूर थाना क्षेत्र के टिकरा गांव में बुधवार रात करीब 12 बजे शराब के नशे में पति-पत्नी में विवाद हो गया। पत्नी वीरांगना ने पति रविशंकर सविता उर्फ पप्पू (45) को कुल्हाड़ी से 26 वार कर मार डाला। पुलिस ने पत्नी को हिरासत में ले लिया है। छोटे भाइयों संतोष और जीतू ने बताया कि रविशंकर टाइल्स, पत्थर लगाने का काम करता था। साल 2019 में उसकी बांदा के तिंदवारी निवासी वीरांगना से शादी हुई थी। उनके चार साल का बेटा जैन (4) है। मां बिटौला व पिता हरीशंकर संग रहते हैं। वह करीब एक किलोमीटर दूर पांच साल से पत्नी और बच्चे के साथ अलग रहता था। पप्पू और वीरांगना दोनों शराब पीते थे। इस कारण आए दिन दोनों में विवाद होता था। आरोप है कि वीरांगना रात आठ बजे पनकी निवासी अपनी बहनों के घर से शराब पीकर आई और पप्पू भी काम से घर लौटा। देर रात दोनों में मारपीट होने लगी। पत्नी ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ सिर, चेहरे, हाथ, गर्दन में कई वार किए। छीनाझपटी में महिला के सिर पर भी चोट लग गई।
इधर सोनभद्र के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के धोबही गांव के पास गुरुवार की शाम दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। स्टेट हाईवे राबर्ट्सगंज–खलियारी मार्ग पर सड़क किनारे बांस लादकर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से तेज रफ्तार पल्सर बाइक जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक सवार युवकों में केवल चालक ने हेलमेट लगाया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह ट्रैक्टर-ट्रॉली को देखकर खुद को नियंत्रित नहीं कर सके। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक तीन युवकों की जान जा चुकी थी।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों के साथ मैदानी क्षेत्रों में भी घना कोहरा छाने से शुक्रवार को शीत दिवस जैसी स्थिति रहेगी। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, चंपावत, नैनीताल और पौड़ी जिले के कुछ हिस्सों में भीषण शीत दिवस रहने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसके अलावा उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने के आसार हैं। खासकर 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है। इसका सीधा असर प्रदेश भर के तापमान पर देखने को मिलेगा।
इधर पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट में पेशी पर जा रहे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी पर अंधाधुंध गोलियां चलाने के आरोपी दोनों शूटरों को पुलिस ने खानपुर थाना क्षेत्र के जंगल से गिरफ्तार कर लिया। हमलावरों से वारदात में इस्तेमाल किए गए तमंचे भी बरामद हो गए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में मुख्य आरोपी सन्नी यादव उर्फ शेरा निवासी गुलजारपुर थाना काशीपुर (ऊधमसिंहनगर) ने पैसों के लेनदेन के विवाद में साथी अजय निवासी खरमासा कॉलोनी, काशीपुर के साथ विनय त्यागी की हत्या के इरादे से उस पर गोलियां चलाने की बात स्वीकार की है। सन्नी और अजय का आपराधिक इतिहास रहा है। वह काशीपुर में एक डकैती के मामले में जेल जा चुके हैं। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी सन्नी और विनय त्यागी के बीच पैसों के लेनदेन का विवाद है। सन्नी के रकम मांगने पर विनय त्यागी उसकी हत्या करवाने की धमकी दे रहा था। इसी बात से भड़के सन्नी ने विनय की हत्या की साजिश रची थी।
उधर पुलिस अभिरक्षा में पेशी पर जा रहे हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी पर हुई फायरिंग के मामले में एसएसपी ने कार्रवाई की है। लापरवाही को लेकर प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने पर एक एसआई और दो कांस्टेबल निलंबित हुए हैं। वहीं, घटनाक्रम के संबंध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को जांच के आदेश दिए गए हैंl