Awaaz24x7-government

Mysterious Fever: उत्तराखंड में रहस्यमई बीमारी से हो रही है लोगों की मौत! स्वास्थ्य विभाग जांच में जुटा

Mysterious Fever:  People are dying from a mysterious illness in this district in Uttarakhand! The health department is investigating.

उत्तराखंड में रहस्यमयी बुखार का कहर जारी है। अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी ब्लॉक और हरिद्वार के रुड़की क्षेत्र में 15 दिनों के भीतर 10 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से अल्मोड़ा में 7 लोगों की मौत हुई है, जबकि रुड़की में 3 लोगों की जान चली गई है। स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित क्षेत्रों में जांच टीम भेजने और सैंपल लेने का काम शुरू कर दिया है। वही स्वास्थ्य विभाग को संदेह है कि ये मौतें किसी वायरल या बैक्टीरियल संक्रमण की वजह से हो सकती हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) नवीन चंद्र तिवारी ने स्थानीय मीडिया बताया कि प्रभावित इलाकों से 11 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से तीन की रिपोर्ट आ चुकी है, जिनमें टाइफाइड की पुष्टि हुई है। बाकी आठ सैंपलों की रिपोर्ट बुधवार तक आने की उम्मीद है, जिनकी गहन जांच चल रही है।

स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत कदम उठाते हुए 16 टीमें तैनात की हैं। हर टीम में आशा कार्यकर्ता, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी और फार्मासिस्ट समेत 7-8 सदस्य हैं। धौलादेवी के तीन गांवों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है, जहां डॉक्टर घर-घर जाकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

अतिरिक्त सीएमओ और वरिष्ठ चिकित्सक लगातार प्रभावित क्षेत्रों में मौजूद हैं। विभाग अभी टाइफाइड की पुष्टि वाली तीन रिपोर्टों के आधार पर काम कर रहा है। सीएमओ ने बताया कि बाकी रिपोर्ट आने के बाद स्थिति पूरी तरह साफ होगी और उसी के मुताबिक आगे की योजना बनाई जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग किसी भी संभावना को नजरअंदाज नहीं कर रहा। प्रारंभिक जांच में दूषित पानी और वायरल संक्रमण को मौतों का संभावित कारण माना जा रहा है। सैंपल प्रयोगशाला में भेजे गए हैं और जल्द ही उनकी रिपोर्ट आने की उम्मीद है।

धौलादेवी और चौखुटिया में तेजी से फैल रहे इस संभावित संक्रमण से लोगों में दहशत है। जल स्रोतों की जांच की जा रही है, लेकिन अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी भी एक बड़ी समस्या बनी हुई है।