जिंदगी अप्रत्याशित हैः सर... पीठ में तेज दर्द हो रहा है, प्लीज छुट्टी दे दीजिए! मैसेज करने के 10 मिनट बाद हो गई शख्स की मौत, बॉस ने शेयर की भावुक करने वाली पोस्ट

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसी पोस्ट वायरल हो रही है, जिसने न केवल हर किसी को हैरान कर दिया है, बल्कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद हर कोई भावुक हो जा रहा है। दरअसल में 40 साल के कलीग की अचानक मौत से मैनेजर केवी अय्यर सदमे में है। मैनेजर ने एक्स पोस्ट में बताया कि छुट्टी के लिए मैसेज करने के 10 मिनट बाद ही जूनियर कलीग की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि मैसेज भेजने के मात्र 10 मिनट बाद ही हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि मेरे एक कोवर्कर, शंकर ने सुबह 8ः37 बजे मुझे मैसेज भेजा ‘सर, पीठ में तेज दर्द के कारण मैं आज नहीं आ पाऊंगा। प्लीज मुझे छुट्टी दे दीजिए।’ ऐसे मैसेज आना आम बात है, इसलिए मैंने जवाब दिया, ‘ठीक है, आराम करो।
अय्यर ने आगे कहा कि सुबह 11 बजे मुझे एक फोन आया जिसने मुझे पूरी तरह से हिलाकर रख दिया। फोन करने वाले ने मुझे बताया कि शंकर का निधन हो गया है। मुझे पहले तो यकीन नहीं हुआ, इसलिए मैंने पुष्टि करने और उसका अड्रेस जानने के लिए एक और सहकर्मी से कॉन्टैक्ट किया। लेकिन जब मैं उसके घर पहुंचा, तो पता चला कि वह अब इस दुनिया में नहीं रहा। उन्होंने कहा कि वह छह साल से मेरी टीम का हिस्सा था। सिर्फ 40 साल का, स्वस्थ और तंदुरुस्त, शादीशुदा और एक बच्चे का पिता, कभी सिगरेट या शराब नहीं पीता था। अय्यर ने आगे चौंकाने वाली टाइमलाइन के बारे में बताया। शंकर को दिल का दौरा पड़ा।
अविश्वसनीय बात यह है कि उन्होंने सुबह 8ः37 बजे छुट्टी का मैसेज भेजा और 8ः47 बजे उनका निधन हो गया। एक शख्स जो पूरी तरह से होश में था, ने अपनी अंतिम सांस लेने से ठीक 10 मिनट पहले मुझे मैसेज भेजा। मैं पूरी तरह से स्तब्ध हूं। अय्यर ने अपनी पोस्ट खत्म करते हुए कहा कि जिंदगी अप्रत्याशित है। अपने आस-पास के लोगों के प्रति दयालु रहें और खुशी से जिएं, क्योंकि आप कभी नहीं जानते कि अगला पल क्या लेकर आएगा। एक्स यूजर्स ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी, शंकर की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और जीवन की अप्रत्याशितता पर विचार किया। केवी अय्यर ने तब से कोई पोस्ट शेयर नहीं किया है।