Awaaz24x7-government

Good Morning India: उत्तराखण्ड में फिर बरपा कुदरत का कहर, अब चमोली में बादल फटने से भारी तबाही, हिमाचल में 10 घर ढहे! यूपी में दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले शूटरों का एनकाउंटर, जानें आज क्या रहेगा खास?

Good Morning India: Nature's fury has once again wreaked havoc in Uttarakhand, with a cloudburst in Chamoli causing massive devastation and 10 houses collapsing in Himachal Pradesh. The shooters who

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। गुजरात में कांग्रेस का 10 दिवसीय वर्कशॉप, राहुल गांधी आज करेंगे शिरकत। वहीं गृहमंत्री अमित शाह आज पटना में संतों-एनडीए नेताओं से मिलेंगे।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, उत्तराखंड में लगातार कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है। देहरादून के बाद अब चमोली से बादल फटने की खबर सामने आई है, यहां बुधवार देर रात दो जगह कुंतरी और धुर्मा गांव में बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई है। इस आपदा में पांच लोगों को लापता होने की जानकारी सामने आई, जिनमें से 2 लोगों को रेस्क्यू टीम ने बचा लिया है और तीन लोगों की तलाश अभी जारी है। वहीं सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया है।

उधर यूपी से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर फायरिंग करने वाले दो शूटरों को एनकाउंटर में मार गिराया है। STF के साथ हुई मुठभेड़ में दोनों बदमाश घायल हो गए थे और अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इनका एनकाउंटर गाजियाबाद में हुआ है। दोनों बदमाश रोहित गोदारा-गोल्डी बरार गैंग के सक्रिय सदस्य थे और रविन्द्र कई घटनाओं में शामिल रहा है। मौके से ग्लॉक और जिगाना पिस्टल और काफी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं। बता दें कि 12 सितंबर की सुबह लगभग 3.45 बजे बरेली में अभिनेत्री दिशा पटानी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की सनसनीखेज वारदात हुई थी जिसके संबंध में थाना कोतवाली बरेली पर मुकदमा दर्ज हुआ है। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा संज्ञान लेते हुए तत्काल खुलासे और कार्रवाई का निर्देश दिया गया था।

इधर बिहार में एसआईआर (विशेष गहन संशोधन) के बाद अब चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय राजधानी में वोटर लिस्ट के रिवीजन की तैयारी शुरू कर दी है। इससे पहले मंगलवार को जारी चुनाव आयोग की अधिसूचना के अनुसार, 26 अक्टूबर, 2025 तक इसे पूरा कर लेना है। अब दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।

उधर हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। कांगड़ा में 10 मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए, वहीं लगभग 50 घरों को नुकसान भी पहुंचा है। 64 गोशालाओं के साथ ही एक दुकान भी क्षतिग्रस्त हुई है। इस मानसून सीजन में प्रदेश में 1,500 से अधिक घर ध्वस्त हो चुके हैं। 417 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 45 लापता हैं। तलाशी अभियान चल रहा है। प्रदेश में 517 सड़कों सहित 441 बिजली ट्रांसफार्मर और 274 पेयजल योजनाएं अभी भी प्रभावित हैं।

इधर उत्तर प्रदेश में मंगलवार रात और बुधवार को दिन में बारिश और बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 13 लोग झुलस गए। सबसे ज्यादा जौनपुर में तीन लोगों की मौत हुई है। 

इधर चार्ली कर्क की हत्या के बाद अमेरिका में राजनीति गरम है। ट्रंप प्रशासन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं तो काश पटेल कांग्रेस का सामना कर रहे हैं। इस बीच पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि चार्ली कर्क की हत्या के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका “एक महत्वपूर्ण मोड़” पर है और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लोगों को एकजुट करने के बजाय देश को और विभाजित कर दिया है। एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, जेफरसन एजुकेशन सोसायटी द्वारा आयोजित एरी, पेंसिल्वेनिया में मंगलवार रात एक कार्यक्रम के दौरान ओबामा ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है: हमारी लोकतांत्रिक प्रणाली का केंद्रीय आधार यह है कि हमें असहमत होने में सक्षम होना चाहिए और कभी-कभी हिंसा का सहारा लिए बिना वास्तव में विवादास्पद बहस करनी चाहिए।

उधर बीजेपी बिहार के साथ साथ असम में भी घुसपैठ को बड़ा मुद्दा बना रही है। मंगलवार को असम में डैमोग्राफिक चेंज को लेकर बीजेपी की असम यूनिट ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, इस पर जबरदस्त सियासी रिएक्शन देखने को मिला। असम बीजेपी ने AI जनरेटेड जो वीडियो सर्कुलेट किया है, उसमें दिखाया गया है कि घुसपैठियों की बजह से कैसे असम की डैमोग्रापी बदल रही है, कैसे असम की संस्कृति को खतरा पैदा हो रहा है। वीडियो में दावा किया गया है कि अगर असम में बीजेपी की सरकार नहीं रहेगी, तो ये प्रदेश मुस्लिम बहुल हो जाएगा। 

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, देहरादून में आई आपदा में लापता हुए पांच और लोगों के शव मिले हैं। इनमें तीन शव देहरादून में और दो शव सहारनपुर के मिर्जापुर यमुना नदी में मिले हैं। इसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा 22 पहुंच गया है। जबकि, 23 लोग लापता बताए जा रहे हैं। इनमें फुलेत गांव में सहारनपुर के छह मजदूर भी शामिल हैं। फुलेत समेत कई अन्य गांवों में एसडीआरएफ बुधवार सुबह से सर्च ऑपरेशन चला रही है। उधर टूटी सड़कों और पुलों की मरम्मत के लिए भी लोनिवि व अन्य विभागों का अमला बुधवार को पूरे दिन जुटा रहा। मसूरी जाने वाले दोनों मार्ग दूसरे दिन भी बंद रहे। हालांकि, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अधिकारिक रूप से 16 मौत और 17 लोगों के लापता होने की जानकारी मुहैया कराई है।

इधर उत्तराखंड में नशा तस्करी के मामले आए दिन कहीं न कहीं से सामने आ रहे हैं। जिनके खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है। ताजा मामला देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां पुलिस ने 4 युवकों को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम ने दबोचा है। जिनके पास दो किलो से ज्यादा चरस बरामद हुआ है। जिसे वो हॉस्टल में सप्लाई करने आए थे, लेकिन गिरफ्तार हो गए। वहीं, एनएनटीएफ की टीम ने चारों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। 

उधर उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बृहस्पतिवार को भी तेज बारिश के आसार हैं। हालांकि मैदानी इलाकों में राहत रहेगी। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा देहरादून, उत्तरकाशी, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। आने वाले दिनों की बात करें तो 23 सितंबर तक प्रदेशभर में हल्की बारिश के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन और मौसम के बदले पैटर्न के चलते इस बार मानसून में तेज दौर की अधिक बारिश हो रही है।