Awaaz24x7-government

Good Morning India: ट्रंप के नए बयान ने बढ़ाया तनाव! यहां रामलीला के दौरान सिंहासन पर बैठे-बैठे दशरथ को पड़ा अटैक, मौत से पसरा मातम! उत्तराखण्ड में नशे के आदी बड़े भाई ने ली बहन की जान, ऋषिकेश में रामलीला छोड़ रावण को साथ लेकर थाने पहुंच गए राम

Good Morning India: Trump's new statement has escalated tensions! Dasharatha suffered a heart attack while sitting on his throne during the Ramlila, sparking mourning. In Uttarakhand, a drug-addicted

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। पटना में आज कांग्रेस CWC की बैठक होगी। इधर अभिनेता सोनू सूद ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज ED के सामने पेश होंगे। वहीं एशिया कप में आज बांग्लादेश से भिड़ेगा भारत।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, हाल ही में पोलैंड और अन्य नाटो देशों की सीमाओं में रूसी जेट्स देखे गए थे जिसके बाद नाटो और रूस के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। वहीं, ट्रंप ने भी कह दिया है कि नाटो को क्षेत्र का उल्लंघन करने वाले रूसी जेट को मार गिरा देना चाहिए। उन्होंने यह बात संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन के दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात के दौरान कही। जब एक पत्रकार ने पूछा कि क्या नाटो देशों को रूसी विमानों को उनके हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने पर मार गिराना चाहिए, तो ट्रंप ने कहा, "हां, मैं ऐसा करना चाहिए।" उनकी यह टिप्पणी रूसी लड़ाकू विमानों और ड्रोनों द्वारा हाल ही में की गई घुसपैठ के बाद आई है, जिससे यूरोप में वाशिंगटन के नाटो सहयोगी देशों में खलबली मच गई है। 

उधर हिमाचल प्रदेश के चंबा में श्री रामलीला मंचन के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। मंच पर दशरथ की भूमिका निभा रहे 73 साल के वरिष्ठ कलाकार अमरेश महाजन अचानक सिंहासन पर बैठे बैठे गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने कहा कि, उनकी अचानक मौत हृदय गति रुकने से हो गई। घटना मंगलवार रात करीब 8:30 बजे की है। अमरेश महाजन उर्फ शिबू, निवासी मोहल्ला मुगला, बीते करीब 40 वर्षों से चंबा के ऐतिहासिक चौगान में आयोजित होने वाली श्री रामलीला में सक्रिय रूप से भाग ले रहे थे। लोगों ने बताया कि अमरेश रामलीला में दशरथ और रावण की भूमिका निभाने के लिए जाने जाते थे। इस बार उन्होंने अपने साथियों से पहले ही कह दिया था कि यह उनकी अंतिम रामलीला होगी। लोगों को ये बात मजाक लगी थी, लेकिन उनकी ये बात सच हो गई और अभिनय करते करते उनकी मौत हो गई।

इधर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने 23 सितंबर की देर रात को एक बड़ा फैसला लेते हुए साल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी का हिस्सा अमेरिका क्रिकेट बोर्ड को सस्पेंड करने का फैसला सुनाया है। आईसीसी की मंगलवार को हुई वर्चुअल बोर्ड मीटिंग में ये फैसला लिया गया। पिछले काफी समय से आईसीसी लगातार अमेरिका क्रिकेट बोर्ड को अपने ढांचे में बदलाव का मौका दे रहा था, लेकिन उसमें कुछ भी सुधार को ना देखते हुए आईसीसी ने अब उन्हें सस्पेंड कर दिया है। वहीं अपने इस फैसले के साथ आईसीसी ने ये भी साफ कर दिया है कि यूएसए क्रिकेट टीम को साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप और साल 2028 के लॉस एंजिल्स ओलंपिक में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा या नहीं।

उधर मुंबई के चारकोप इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने अपने ही 70 वर्षीय पिता की हत्या करवाने की साजिश रच डाली। घटना के पीछे की वजह पिता और बेटे के बीच चल रहा व्यापार लाभ का विवाद बताया जा रहा है। आरोपी बेटे का नाम हामीद सैयद (41 वर्ष) है, जो अपने पिता अयूब सैयद की ग्लास फैक्टरी में साझेदार था। फैक्टरी में कामकाज को लेकर अक्सर पिता और बेटे के बीच झगड़े होते रहते थे। करीब एक महीने पहले फैक्टरी बंद हो गई थी, जिसके बाद विवाद और गहरा गया। हामीद के साथ उसका व्यापारिक साथी शानू चौधरी (40) भी इस साजिश में शामिल था। आरोप है कि दोनों ने मिलकर यह योजना बनाई कि पिता को रास्ते से हटाना ही एकमात्र हल है, क्योंकि पिता न तो मुनाफे का हिस्सा देने को तैयार थे और न ही फैक्टरी की जमीन बेचने पर सहमत थे। इसके बाद हामीद और शानू ने मोहम्मद इस्लाम नाम के एक सुपारी किलर से संपर्क किया और छह लाख पचास हजार रुपये में सौदा तय किया।

इधर यूपी के सीतापुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्रिंसिपल ने बेसिक शिक्षा अधिकारी के ऑफिस में उसके साथ मारपीट की है। मिली जानकारी के मुताबिक, प्रिंसिपल ने अधिकारी को बेल्ट से पीटा है। इस मामले के सामने आने के बाद प्रिंसिपल को पुलिस के हवाले कर दिया गया है और तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सीतापुर में बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) अखिलेश प्रताप सिंह के साथ मंगलवार शाम को मारपीट हुई है। इस घटना को अंजाम देने का आरोप सीतापुर जिले के महमूदाबाद क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नदवा के प्रिंसिपल बृजेंद्र वर्मा पर लगा है। बीईओ ने खुद मीडिया को इस बात की जानकारी दी कि उनके साथ उनके ही ऑफिस में प्रिंसिपल द्वारा मारपीट की गई है।

उधर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र कुमार जैन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ईडी ने सत्येंद्र जैन की 7.44 करोड़ रुपये की बेनामी प्रॉपर्टी को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून के तहत की गई है। दरअसल, ईडी की ये जांच सीबीआई द्वारा दर्ज की गई उस एफआईआर पर आधारित है, जो 24 अगस्त 2017 को दर्ज हुई थी। इसमें आरोप था कि मंत्री रहते हुए (फरवरी 2015 से मई 2017 के बीच) सत्येन्द्र जैन ने अपनी आमदनी से कहीं ज्यादा संपत्ति बनाई।

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, चुनाव आयोग ने उत्तराखंड के दो पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दल को नोटिस जारी किया है। इन दलों ने पिछले छह वर्षों में चुनाव लड़ाया, लेकिन अपनी ऑडिट रिपोर्ट चुनाव आयोग के समक्ष पेश नहीं की है। इन दोनों दलों ने वर्ष 2019 से अब तक हुए चुनावों में हिस्सा लिया। आयोग ने 13 अक्तूबर तक इन दोनों दलों को अपना पक्ष रखने के लिए समय दिया है। इससे पहले आयोग 17 दलों को सूची से हटा चुका है।

इधर टिहरी जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल ने विभागीय व्यवस्थाओं से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना त्यागपत्र सचिव विद्यालयी शिक्षा को भेजा है। मुख्य शिक्षा अधिकारी सेमवाल ने इस्तीफे में स्पष्ट किया है कि उन्हें पिछले आठ माह से अपर निदेशक पद पर पदोन्नति नहीं दी गई। जिससे वे आहत हैं। सेमवाल जनवरी 2026 में सेवानिवृत्त होने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने विभागीय सेवाओं से त्यागपत्र देकर सभी को चौंका दिया। 

उधर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष की मौजूदगी में आज बुधवार को पार्टी की प्रदेश कार्यशाला होगी। इसमें प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी, मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष समेत समस्त नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारी, 2027 में मिशन हैट्रिक को लेकर कार्ययोजना पर चर्चा करेंगे।  प्रदेश मीडिया संयोजक मनवीर चौहान ने बताया कि बुधवार को राजधानी के कुआंवाला के एक निजी संस्थान में पार्टी की प्रदेश कार्यशाला होगी। इसमें राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष का मार्गदर्शन सभी को मिलेगा। एक दिवसीय कार्यशाला में प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार भी उपस्थित रहेंगे।

इधर देहरादून के बसंत विहार में 20 साल की युवती विशाखा की हत्या करके चाय बागान में शव फेंकने के मामले में पुलिस ने किरायेदार लोकेंद्र उर्फ राजा (26) को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। राजा से पूछताछ के बाद पुलिस ने खुलासा किया कि विशाखा की हत्या उसके बड़े भाई विशाल ने की। नशे की हालत में विशाल ने विशाखा के हाथ पैर बांधकर बुरी तरह पीटा और मौत के घाट उतार दिया। विशाखा उसकी नशे की लत का विरोध करती थी। इस वजह से उनके बीच विवाद रहता था। वारदात वाली रात विशाल उसे घर से निकलने से रोक रहा था। इसलिए नशे की हालत में उसे बांध दिया और मारा-पीटा। बाद में उसे मरा जानकर किरायेदार राजा के कमरे में पहुंचा। उसे साथ मिलाकर विशाखा के शव को बोरे में भरा और मोटरसाइकिल से चाय बागान ले जाकर झाड़ियों में फेंक दिया। उसके बाद अस्पताल में भर्ती मां को कॉल कर कहा कि विशाखा अब नहीं आएगी। उसके बाद खुद फरार हो गया। राजा को लगा कि उसकी करतूत का किसी को पता नहीं चलेगा लेकिन पुलिस एक सुराग से उस तक पहुंच गई।

उधर तीर्थनगरी में मंगलवार को एक आश्चर्यजनक नजारा देखने को मिला। रामलीला के कलाकार रामलीला का मंचन छोड़कर प्रदर्शन करने थाने पहुंच गए। दिलचस्प बात ये थी कि ये सभी कलाकार अपने पात्र की पोशाक में प्रदर्शन करने थाने पहुंचे थे। प्रदर्शनकारियों में राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और सीता समेत हनुमान के पात्र अपनी वेशभूषा में शामिल थे। जिसने भी ये नजारा देखा, वो आश्चर्यचकित रह गया। मंगलवार की शाम सुभाष बनखंडी श्री रामलीला कमेटी के कलाकारों और पदाधिकारियों पर हुए मकदमों के खिलाफ रामलीला के राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, सीता हनुमान और रावण सहित सभी पात्र रामलीला की वेशभूषा में सज धज कर ऋषिकेश कोतवाली जा पहुंचे। बताया गया कि कमेटी की तरफ से प्रस्तावित रामलीला करने, मंगलवार को राम बरात निकालने, दशहरे के दिन रावण दहन करने के लिए जाने की परमिशन ना मिलने और आए दिन होने वाले मुकदमों से परेशान होकर अपनी गिरफ्तारी देने ऋषिकेश कोतवाली पहुंचे थे।