Good Morning India: आज जेल से रिहा होंगे आजम खान! फ्रांस ने फिलिस्तीन को राष्ट्र के तौर पर दी मान्यता! उत्तराखण्ड में पेपर लीक को लेकर मचा घमासान, मोबाइल पर था बैन, फिर केंद्र में कैसे खींचा गया फोटो! आरोपी अभ्यर्थी खालिद की बहन साबिया गिरफ्तार
नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। आज सीतापुर जेल से रिहा होंगे आजम खान। उधर दिल्ली की साकेत कोर्ट आज व्यवसायी समीर मोदी की जमानत याचिका पर फैसला सुनाएगी। वहीं गृहमंत्री अमित शाह आज गांधीनगर के महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में स्टार्टअप कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, मध्य-पूर्व एशिया की राजनीति दिलचस्प होती जा रही है। एक ओर इजरायल गाजा में हमास के खिलाफ अभियान चला रहा है तो वहीं, दूसरी ओर ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों ने एक के बाद एक फिलिस्तीन को मान्यता दे दी है। अब इस लिस्ट में फ्रांस का नाम भी जुड़ गया है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सोमवार को कहा कि फ्रांस ने आधिकारिक तौर पर फिलिस्तीन राष्ट्र को मान्यता दे दी है। ये कदम संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के दौरान उठाया गया है।
इधर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने न्यूयॉर्क में अमेरिकी समकक्ष मार्को रुबियो से मुलाकात की। सोमवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के हाई लेवल 80वें सत्र के शुरू होने के दौरान दोनों नेताओं के बीच ये द्विपक्षीय मुलाकात हुई। यह बैठक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर रूसी तेल की खरीद के लिए अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद दोनों नेताओं के बीच पहली आमने-सामने की बातचीत है, जिससे भारत पर लगाया गया कुल शुल्क 50 प्रतिशत हो गया है।
उधर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की तिराह घाटी में सोमवार को एक परिसर में हुए घातक विस्फोट में आम नागरिकों और आतंकवादियों समेत कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह विस्फोट पाकिस्तानी तालिबान लड़ाकों द्वारा जमा किए गए बम बनाने के सामान के कारण हुआ। हालांकि, तमाम रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तानी वायु सेना (पीएएफ) के विमानों ने हवाई हमले किए।
इधर यूपी गोंडा में डबल मर्डर की खबर से पूरे इलाके में सनसनी मच गई। हत्या की ये घटना जिले के थाना परसपुर छेत्र के राजापुर गांव की है। बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद को लेकर पवन कुमार ने ससुराल जाकर अपनी पत्नी संगीता को बिजली के तार से करंट लगाकर उसे तड़पा तड़पा कर मारने की कोशिश कर रहा था। अपनी बेटी को तड़पता देख पिता दौड़े आए, तो पवन ने अपने ससुर की भी गला दबाकर हत्या करने की कोशिश करने लगा। जहां करंट लगने से पत्नी संगीता की और गला दबाने से पिता मंगल, दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।
उधर पाकिस्तान क्रिकेट टीम को टीम इंडिया ने एशिया कप के पिछले दो मुकाबलों में इतनी बुरी तरह से हराया है कि अब उसका हर जगह मजाक उड़ रहा है। हाल ये है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व पीएम इमरान खान भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने भी टीम पर ऐसी टिप्पणी कर दी है कि जिसे सुनकर हर कोई लोटपोट हो जाएगा। इमरान खान ने पीसीबी के चीफ मोहसिन नकवी और सेना प्रमुख असीम मुनीर पर भी निशाना साधने की कोशिश की है। दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान का एक बयान सामने आया है, जो उनकी बहन के हवाले से पता चला है। इमरान ने कहा है कि भारत के खिलाफ अगर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को मैच जीतना है तो सेना प्रमुख असीम मुनीर को सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर उतरना चाहिए। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन अलीमा खान ने भारत बनाम पाकिस्तान मैच के अगले ही दिन यानी सोमवार को कहा कि इमरान ने सुझाव दिया था कि सेना प्रमुख असीम मुनीर और पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी अगर ओपनिंग के लिए जाएं तो शायद पाकिस्तानी टीम भारत को हरा सकती है।
इधर यूपी में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बाद चुनाव में खर्च का ब्योरा न देने के कारण राज्य निर्वाचन आयोग ने आजाद समाज पार्टी सहित प्रदेश के 127 राजनीतिक दलों को नोटिस जारी किया है। जारी की गई नोटिस में कहा गया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 29ए के प्रावधानों के अंतर्गत प्रदेश के 127 राजनीतिक दलों ने 2021-22, 2022-23 और 2023-24 का वार्षिक ब्योरा पेश नहीं किया है। वहीं, इन दलों ने 2019 के बाद लोकसभा चुनाव और राज्य विधानसभा चुनाव में प्रतिभाग किया पर अपने खर्च का ब्योरा नहीं दिया। ऐसे में इन दलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'जीएसटी बचत उत्सव' पर देशवासियों को खुला पत्र लिखा है। पीएम मोदी ने लोगों को लिखे पत्र में कहा कि इस वर्ष त्योहारों में हमें एक और उपहार मिल रहा है। 22 सितंबर से अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार लागू होने के साथ ही पूरे देश में 'जीएसटी बचत उत्सव' की शुरुआत हो गई है। इन रिफॉर्म्स से किसान, महिला, युवा, गरीब, मध्यम वर्ग, व्यापारी, लघु उद्योग, कुटीर उद्योग, सभी को फायदा होगा। पीएम मोदी ने कहा, नए जीएसटी रिफॉर्म्स की विशेषता यह है कि अब मुख्य रूप से सिर्फ दो ही दरें रहेंगी। रोज़मर्रा की जरूरी चीजें जैसे खाना, दवाइयां, साबुन, टूथपेस्ट और कई अन्य सामान अब जीरो टैक्स- यानी 5% की दर से ही मिलेंगे। बाकी सामानों पर टैक्स दरें भी कम हुई हैं। घर और परिवार से जुड़ी ज़्यादातर चीजें और सेवाएं अब 5% टैक्स दर से ही उपलब्ध होंगी। यानी इंश्योरेंस से लेकर घर के सामान तक सब सस्ता हुआ है। आने वाले समय में और आसान होता जाएगा। नए इंश्योरेंस प्लान भी अब जीएसटी को छोड़कर ही दिए जाएंगे।
इधर इंदौर के व्यस्ततम इलाकों में से एक रानीपुरा में सोमवार रात एक 3 मंजिला पुरानी इमारत भरभराकर गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 12 लोगों को घायल अवस्था में निकालकर महाराजा यशवंतराव (एमवाय) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अल्फिया और फ़ईममुद्दीन अंसारी है मृतकों के नाम, दोनों चाचा भतीजी थे। दो लोगों के देर रात तक मलबे में दबे होने की सूचना है। सभी घायलों को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एमजीएम कॉलेज के डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया ने बताया चार लोगों की हालत गंभीर है।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। देहरादून पुलिस ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में हरिद्वार के लक्सर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर से खालिद की बहन साबिया को गिरफ्तार किया है। इस पूरे मामले की विवेचना की जिम्मेदारी एसएसपी ने अजय सिंह ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जया बलूनी को सौंपी है। विवेचक जया बलूनी के नेतृत्व में टीम ने घटना से जुड़ी कड़ियों को जोड़ना शुरू कर दिया है। इस मामले में एसटीएफ को एक मिसिंग लिंक की तलाश है, जो हरिद्वार स्थित परीक्षा केंद्र पर खालिद का मददगार रहा है। यह वही शख्स है, जिसने सेंटर के अंदर मोबाइल पहुंचने में बड़ी भूमिका निभाई। उसकी गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।
इधर पूर्व कैबिनेट मंत्री और दिग्गज कांग्रेसी नेता हरक सिंह रावत ने पेपरलीक को लेकर बड़ा बयान दिया है। हरक सिंह रावत ने कहा पेपर लीक मामले में भाजपा के बड़े नेताओं की मिलीभगत है। हरक सिंह रावत ने कहा कि इस समय प्रदेश में हर जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। इससे साफ लगता है कि 2027 में भाजपा का सूपड़ा साफ होने वाला है। हरक सिंह रावत ने कहा पेपर लीक मामले में यूकेएसएसएससी के अधिकारियों के साथ ही भाजपा के बड़े नेताओं की मिलीभगत है। पहले भाजपा पर वोट चोरी का आरोप लगा तो अब पेपर चोर का आरोप लग रहा है। बच्चे मोटी-मोटी फीस देकर कोचिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। सालों तक पढ़ने के बाद जब पेपर हो रहे हैं तो हाकम सिंह जैसे पेपल लीक माफिया बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
इधर यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय परीक्षा का पेपर बाहर आना पहेली बना हुआ है। एक तो साफ हो गया कि जैमर काम नहीं कर रहा था लेकिन दूसरा सवाल यह है कि जब मोबाइल प्रतिबंधित था तो भीतर फोटो कैसे खींचा गया। क्या किसी ने आरोपी खालिद की मदद की।आयोग ने मोबाइल समेत सभी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर सख्त प्रतिबंध लगाया हुआ था। सभी अभ्यर्थियों को सख्त जांच से गुजरने के बाद ही परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश दिया जा रहा था। अपने पर्यवेक्षक की रिपोर्ट के आधार पर आयोग ने यह स्वीकार भी किया है कि परीक्षा कक्ष के भीतर से फोटो खींचकर बाहर भेजी गई है। सवाल यह उठ रहा है कि भीतर मोबाइल किसका था? क्या इसमें कोई और भी मिला हुआ है? पेपर भेजने का आरोपी अभ्यर्थी खालिद अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। आयोग भी इस सवाल का जवाब तलाशने में जुटा है कि खालिद की मदद किसने की।
उधर उधम सिंह नगर के काशीपुर में मोहल्ला अल्ली खां में निकाले जा रहे जुलूस के दौरान हुए उपद्रव के बाद प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। प्रशासन ने इलाके में अवैध अतिक्रमण और बिजली चोरी के मामले में कई घरों पर कार्रवाई की है। साथ ही भारी भरकम जुर्माना भी लगाया है। उपद्रव के बाद इलाके में धारा 163 लगा दी गई है। सोमवार को काशीपुर में राजस्व विभाग, नगर निगम काशीपुर, विद्युत विभाग काशीपुर, प्रदुषण विभाग और पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा मोहल्ला अल्ली खां में सयुंक्त बड़ी कार्रवाई की। टीम ने अवैध रूप से संचालित बिजली के कुल 17 घरों कनेक्शन काटे। इसमें 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। एक मामले में नियमानुसार जनाधार केंद्र संचालित ना करने पर केंद्र की आईडी निरस्त किए जाने की संस्तुति की गई है।