Awaaz24x7-government

Good Morning India: 75 साल के हुए प्रधानमंत्री मोदी! यहां सेना की वर्दी पहन SBI बैंक में घुसे नकाबपोश बदमाश! उत्तराखण्ड में बारिश ने मचाई तबाही, अबतक 15 की मौत, उधम सिंह नगर में 13 साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या

Good Morning India: Prime Minister Modi turns 75! Here masked miscreants entered SBI bank wearing army uniform! Rain wreaked havoc in Uttarakhand, 15 dead so far, 13 year old girl raped and murdered

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। उत्तर प्रदेश में आज राज्य भर में महिलाओं और परिवारों का हेल्थ चेकअप अभियान चलेगा। वहीं पीएम मोदी की मां के कथित अपमान मामले में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के खिलाफ आज कोर्ट में सुनवाई होगी।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75वां जन्मदिन है। इस मौके पर देशभर में उत्साह का माहौल है और बीजेपी कार्यकर्ता इसे धूमधाम के साथ मनाने की तैयारी में हैं। बीजेपी नेता इस दिन को सेवा दिवस के रूप में मनाने की तैयारी कर रहे हैं। इस मौके पर देश में वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर और स्वच्छता अभियान समेत तमाम कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उनके जन्मदिन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अलावा केंद्रीय मंत्रियों, भाजपा नेताओं और विपक्षी दलों के तमाम नेताओं ने भी बधाई दी है।

इधर कर्नाटक के विजयपुरा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार शाम को यहां भारतीय स्टेट बैंक की एक शाखा में लूट हुई। देसी पिस्तौल और अन्य हथियारों से लैस नकाबपोश बदमाशों के एक गिरोह ने ब्रांच पर हमला कर कर्मचारियों को बंधक बना लिया और करोड़ों रुपये के मूल्य की नकदी और सोना लूट फरार हो गए। पुलिस के अनुसार करीब 50 किलो सोना और 8 करोड़ की नकदी लूटी गई है।

उधर दिग्गज हॉलीवुड अभिनेता और सनडांस फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक रॉबर्ट रेडफोर्ड, जिन्हें गोल्डन बॉय के नाम से भी जाना जाता था, अब इस दुनिया में नहीं रहे। 89 वर्ष की आयु में रेडफोर्ड का दुखद निधन हो गया। उन्होंने अमेरिका के प्रोवो के पास पहाड़ों में स्थित अपने घर में आखिरी सांस ली। दिग्गज अभिनेता के निधन की खबर से उनके फैंस हैरान और दुखी हैं। कई मशहूर फिल्में बनाने वाले रॉबर्ट रेडफोर्ड ने 2018 में ही अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था और अभिनय से दूरी बना ली थी।

इधर उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के धामपुर चीनी मिल में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया। चीनी मिल के अपशिष्ट संयंत्र के टैंकर में दो युवकों के शव संदिग्ध हालत में मिले। आशंका है कि दोनों की मौत टैंकर की सफाई करते वक्त बनी जहरीली गैस की वजह से हुई होगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंगलवार की शाम धामपुर चीनी मिल के एक अधिकारी विजय गुप्ता ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी। तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने 'बायो वेस्टेज प्लांट' के एक टैंकर से 25 वर्षीय ट्रैक्टर चालक मुकेश पाल और 28 वर्षीय सलमान के शवों को बाहर निकाला।

उधर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल दो अलग-अलग ऑपरेशनों में 6 शातिर अपराधियों को पकड़ा है। गिरफ़्तार आरोपियों में अवैध हथियार सप्लायर और कुख्यात बड्डा गैंग का सरगना कादिर उर्फ बड्डा भी शामिल है। कादिर पर यूपी पुलिस ने 25,000 का इनाम रखा हुआ था। आरोपियों के पास से 13 सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल, 2 देशी कट्टे, 6 मैगज़ीन, 87 जिंदा कारतूस, 2 मोटरसाइकिल और कई मोबाइल फोन बरामद हुआ है। दिल्ली पुलिस के पहले ऑपरेशन में मो. सईम उर्फ भोला को श्याम लाल कॉलेज के पास से पकड़ा गया। इसके पास से 4 पिस्टल मिलीं। उसकी निशानदेही पर मो. कामिल को भी पकड़ा गया, जिसके पास से 1 पिस्टल, 2 कट्टे और 5 मैगज़ीन बरामद हुईं। 

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, उत्तराखंड में सोमवार रात को कुदरत का कहर बरपा। इस दौरान देहरादून के सहस्रधारा में भारी तबाही देखने को मिली। बाढ़-बारिश से अबतक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले राजधानी देहरादून में 13 लोगों ने जान गंवाई है, जबकि 16 लोग अभी लापता हैं। जिनकी तलाश जारी है। देहरादून में प्रेमनगर, सहस्त्रधारा में जमकर तबाही हुई। रौद्र रुप में आई नदियों ने काफी नुकसान पहुंचाया है। शहर के बीचों-बीच से बहने वाली रिस्पना और बिंदाल नदियां भी उफान पर रही। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। ऋषिकेश, चंद्रभागा नदी भी फुल वेग में नजर आई। हालातों के देखते हुए पुलिस प्रशासन के साथ सीएम धामी को भी ग्राउंड पर उतरना पड़ा। पीएम मोदी ने भी फोन कर उत्तराखंड के हालातों की जानकारी ली।

इधर कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि गैंग के लिए काम करने वाले सिपाही शेर सिंह और हसन अब्बास जैदी को मंगलवार को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। पिछले दिनों इन दोनों का गढ़वाल रेंज कार्यालय से पिथौरागढ़ तबादला किया गया था। आरोप है कि दोनों ने रुड़की की एक विधवा को जमीन बेचने के लिए डराया-धमकाया था। ये दोनों लगातार प्रवीण वाल्मीकि और उसके भतीजे मनीष बॉलर के संपर्क में रहते थे। मनीष बॉलर को पिछले महीने एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि गत 27 अगस्त को गंगनहर थाना रुड़की में धोखाधड़ी और जालसाजी का एक मुकदमा दर्ज किया गया था। मामला था कि प्रवीण वाल्मीकि के भतीजे पार्षद मनीष बॉलर व उसके साथी पंकज अष्टवाल ने रेखा नाम की एक महिला की जमीन अपने नाम कराई है।

उधर उधम सिंह नगर जिले के जसपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 13 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म फिर हत्या का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। जिसके बाद हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए जसपुर और आसपास के थाना क्षेत्र की पुलिस को मौके पर तैनात कर दिया गया।

इधर उत्तराखंड में आगामी 27 सितंबर को कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव होने हैं, लेकिन उससे पहले ही कॉलेज में अराजकता का माहौल देखने को मिल रहा है। हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में भी छात्रसंघ चुनाव शक्ति प्रदर्शन के दौरान दो गुटों के छात्र आपस में भिड़ गए। जहां दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई। छात्रों ने एक-दूसरे को लात घूंसे भी चलाए। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाठी फटकारी, जिसके बाद स्थिति काबू में आया।